'भारत का बाबर आजम', गिल हुए फ्लॉप तो सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
इस साल टेस्ट में तीसरी बार शुभमन खाता नहीं खोल सके। इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में हैदराबाद टेस्ट और फरवरी में विशाखापत्तनम टेस्ट में भी वह जीरो पर आउट हुए।

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो गया। इस मैच में भारत का शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा और विराट कोहली 6-6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जबकि शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हुए। तीनों को हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया।
एक बार फिर शून्य पर आउट
टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर शून्य पर आउट हुए। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर हसन महमूद ने गिल को लिट्टन दास के हाथों कैच आउट कराया। बता दें, यह 5वां मौका है जब गिल टेस्ट में शून्य पर आउट हुए हैं। 25 वर्षीय बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन पर अब फैंस का गुस्सा फूटा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स तो उन्हें 'भारत का बाबर आजम' भी कह रहे हैं।
ऐसा रहा शुभमन का प्रदर्शन
इस साल टेस्ट में तीसरी बार शुभमन खाता नहीं खोल सके हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में हैदराबाद टेस्ट में और फरवरी में विशाखापत्तनम टेस्ट में भी वह खाता नहीं खोल पाए थे। वह 5 बार टेस्ट में शून्य पर आउट हुए हैं। शुभमन की पिछली 10 पारियां- 0, 110, 52* 38 , 91, 0, 104, 34, 0 और 23 रन की रही हैं। उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके।
शुभमन ने लगाए हैं 4 शतक
शुभमन ने अब तक 47 टेस्ट पारियों में 4 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1492 रन बनाए हैं। उनका औसत 35.52 का रहा है। वह टेस्ट में पांचों बार भारत में ही खाता नहीं खोल सके हैं। खास बात तो यह है कि उनके 3 डक तीसरे नंबर पर खेलते हुए आए हैं।
यशस्वी जायसवाल ने जड़ी फिफ्टी
भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहे मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर ढह गया। गिल के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम फ्लॉप साबित हुए। ऐसे कठिन वक्त में ओपनर यशस्वी जायसवाल डटे रहे। जायसवाल का साथ पहले सेशन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी बखूबी निभाया लेकिन लंच के बाद वह भी 39 रन पर आउट हो गए। जायसवाल एक एंड पर संभालकर टिके रहे और उन्होंने अंडर प्रेशर कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली।