Begin typing your search...

शुभमन गिल ने अंपायरों से लिया पंगा, तो क्या नहीं खेल पाएंगे अगला मैच? जानें क्या कहता है नियम

IPL 2025 के मैच 51 में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अंपायरों से दो बार तीखी बहस कर दी, जिससे उन पर आचार संहिता उल्लंघन का खतरा मंडरा रहा है. पहली घटना उनके रनआउट (76 रन) पर हुई, जब उन्होंने तीसरे अंपायर के फैसले से नाराज होकर चौथे अंपायर से बहस की. दूसरी बार SRH की पारी में एक LBW अपील पर गिल ने ऑन-फील्ड अंपायरों से जोरदार असहमति जताई

शुभमन गिल ने अंपायरों से लिया पंगा, तो क्या नहीं खेल पाएंगे अगला मैच? जानें क्या कहता है नियम
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 3 May 2025 1:33 PM

IPL 2025 के मैच नंबर 51 में गुजरात टाइटंस (GT) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. हालांकि इस मुकाबले में जितनी चर्चा जीत की हुई, उतनी ही सुर्खियां टीम के कप्तान शुभमन गिल की अंपायरों से तीखी नोकझोंक ने बटोरी. गिल के इस बर्ताव से उन पर आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है. वहीं दूसरी ओर खबर चल रही है कि क्या अगला मैच नहीं खेल पाएंगे गुजरात के कप्तान शुभमन गिल.

अंपायर और गिल का विवाद

मैच के दौरान शुभमन गिल दो बार अंपायरों के फैसले पर नाराज़गी जताते नज़र आए. पहली घटना 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी, जब गिल 76 रन पर रनआउट हुए. तीसरे अंपायर के विवादित फैसले से नाराज़ गिल मैदान छोड़ने से पहले चौथे अंपायर से बहस करने लगे. दूसरी बार SRH की पारी के दौरान एक LBW अपील पर विवाद हुआ. जब डीआरएस के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गेंद कहां पिच हुई थी, तो गिल दोबारा ऑन-फील्ड अंपायरों से बहस में उलझ गए.

क्या होगी सजा?

गिल का बर्ताव आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत आता है, जो अंपायरों के फैसले पर असहमति (dissent) को लेकर नियम तय करता है. इसमें जरूरत से ज्यादा निराशा जताना और लंबी बहस करना शामिल है. मैच रेफरी की जांच के आधार पर गिल पर लेवल 1 या लेवल 2 का आरोप लग सकता है. लेवल 1 उल्लंघन पर चेतावनी, मैच फीस का 50% जुर्माना और 2 डिमेरिट प्वाइंट्स मिल सकते हैं.

वहीं, लेवल 2 पर मैच फीस की पूरी कटौती या एक मैच का बैन भी लग सकता है. 6 मई को GT का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. ऐसे में टीम चाहेगी कि उनके कप्तान गिल पर कोई बैन न लगे और वे प्लेऑफ की होड़ में टीम की अगुवाई करते रहें.

आईपीएल 2025
अगला लेख