केएल राहुल पर मेहरबान हैं गंभीर, नहीं करेंगे टीम से बाहर, दूसरे टेस्ट से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
KL Rahul: पुणे टेस्ट में राहुल का खेलना तय लग रहा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन सरफराज और गिल जैसे खिलाड़ियों के बीच कैसे संतुलन बनाता है.

KL Rahul: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले यह खबर आ रही है कि केएल राहुल इस मुकाबले में भी खेलेंगे. टीम के असिस्टेंट कोच टेन डेस्काटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की. डेस्काटे के अनुसार, टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर केएल राहुल की मौजूदा फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं. गंभीर ने राहुल को संजू सैमसन की तरह लंबा मौका देने का मन बना लिया है, जिससे साफ हो जाता है कि राहुल फिलहाल टीम से बाहर नहीं होंगे.
सरफराज खान को मिलेगा मौका
अगर केएल राहुल टीम में अपनी जगह बनाए रखते हैं, तो सवाल उठता है कि सरफराज खान का क्या होगा? शुभमन गिल अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना है. इस स्थिति में सरफराज खान को बाहर बैठना पड़ सकता है. बेंगलुरु टेस्ट में शानदार 150 रनों की पारी खेलने वाले सरफराज को टीम से ड्रॉप करना उनके लिए नाइंसाफी मानी जा रही है, लेकिन गिल की वापसी और राहुल की स्थिति को देखते हुए यह फैसला जरूरी हो सकता है.
ऋषभ पंत की स्थिति
असिस्टेंट कोच टेन डेस्काटे ने ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंत फिट तो हैं, लेकिन उन्हें अभी भी घुटने को मोड़ने में थोड़ी दिक्कत है. ऐसे में अगर पंत पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है और सरफराज को खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि, पुणे की पिच को देखते हुए विशेषज्ञ विकेटकीपर खेलाना बेहतर विकल्प हो सकता है, और टीम में ध्रुव जुरेल इस भूमिका के लिए तैयार हैं.
वॉशिंगटन सुंदर का चयन
जब वॉशिंगटन सुंदर के चयन के बारे में सवाल पूछा गया, तो डेस्काटे ने बताया कि टीम में पहले से अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन टीम को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंद को बाहर की ओर घुमा सके. सुंदर को इस भूमिका के लिए टीम में शामिल किया गया है. डेस्काटे ने यह भी कहा कि रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलना टीम के लिए सकारात्मक संकेत है.