Begin typing your search...

इस देश से खेलेंगे गब्बर, मचाएंगे तहलका

Shikhar Dhawan : धवन के पास 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल में अपने लंबे अनुभव का खजाना है. उनके साथ कर्नाली याक्स में नेपाल के कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे सोमपाल कामी और गुलशन कुमार झा भी शामिल होंगे. टीम में धवन का अनुभव और नेतृत्व क्षमता यकीनन मैचों के दौरान गेम को पलटने में मददगार साबित होगी.

इस देश से खेलेंगे गब्बर, मचाएंगे तहलका
X
Shikhar Dhawan
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Nov 2024 12:38 PM

भारतीय क्रिकेट के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर कयासों पर अब विराम लग गया है. उनके नेपाल की एक लोकप्रिय क्रिकेट लीग से जुड़ने की खबर ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच खासी हलचल मचा दी है. जनसंख्या में भले ही नेपाल भारत से कहीं छोटा है, लेकिन यहां क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से कम नहीं है. नेपाल में क्रिकेट का जुनून इस कदर है कि अब भारतीय स्टार बल्लेबाज शिखर धवन भी इस खेल को यहां नया आयाम देने जा रहे हैं.

धवन नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) में टीम कर्नाली याक्स का हिस्सा बनेंगे. यह खबर टीम की ब्रांड एंबेसडर और लोकप्रिय नेपाली अभिनेत्री स्वास्तिमा खडका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्मी अंदाज में इस करार का ऐलान करते हुए लिखा, "कितने आदमी थे," जोकि एक आइकॉनिक संवाद है और धवन के जुड़ाव को खास तरीके से दर्शाता है.

नेपाल प्रीमियर लीग में गब्बर का जलवा

नेपाल प्रीमियर लीग में धवन की भागीदारी उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज साबित हुई है. एक दशक से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, धवन का कर्नाली याक्स से जुड़ना टीम के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है. उनके आने से टीम में न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि उनकी अनुभव से युवा खिलाड़ियों को सीखने का भी मौका मिलेगा.

संकेतों से हुआ खुलासा

स्वास्तिमा खडका ने धवन के जुड़ने के संकेत पहले ही दे दिए थे. जब उन्होंने “बड़ी घोषणा जल्द” लिखकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया, तभी से फैंस अंदाजा लगाने लगे थे कि कोई बड़ा खिलाड़ी एनपीएल में जुड़ सकता है. और अब धवन के नाम पर मुहर लगने के बाद इस लीग की लोकप्रियता में भी इजाफा होने की उम्मीद है. शिखर धवन का नेपाल प्रीमियर लीग से जुड़ना न सिर्फ नेपाल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा बल्कि भारतीय फैंस के लिए भी ये लीग अब और दिलचस्प बन जाएगी.

अगला लेख