Begin typing your search...

संजू सैमसन ने तोड़ दिया धोनी का यह रिकॉर्ड, क्‍या पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल में दिखाएंगे दम?

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के लिए T20. क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का नया इतिहास रच दिया है. सैमसन ने 48 पारियों में 55 छक्के जड़कर धोनी (85 पारियों में 52 छक्के) को पीछे छोड़ा. श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर मैच में उनकी 39 रनों की धमाकेदार पारी ने भारत को जीत दिलाई.

संजू सैमसन ने तोड़ दिया धोनी का यह रिकॉर्ड, क्‍या पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल में दिखाएंगे दम?
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 27 Sept 2025 9:28 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने दमदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत की ओर से T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर का खिताब अपने नाम कर लिया है. सैमसन ने अब तक 48 पारियों में 55 छक्के जड़े हैं, जबकि धोनी ने 85 पारियों में 52 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में ऋषभ पंत (44 छक्के, 66 पारियां) और ईशान किशन (36 छक्के, 32 पारियां) क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.

एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन को अक्सर ओपनिंग करते हुए देखा गया था. उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते हुए तीन शतक भी ठोके. हालांकि इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद सैमसन को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी पड़ी. पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ तो उन्हें नंबर आठ पर भेजा गया, जहां उन्हें बल्लेबाजी का मौका तक नहीं मिला.

इसके बावजूद, सैमसन ने अपने खेल से यह साबित किया है कि वे केवल टॉप ऑर्डर के ही खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि मिडिल ऑर्डर में भी उतने ही खतरनाक साबित हो सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी

शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में सैमसन ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 39 रन बनाए. उनकी पारी में कई दिलकश छक्के देखने को मिले. खासतौर पर, वानिंदु हसरंगा की गेंद पर लंबा सिक्स जो सीधे साइट-स्क्रीन के ऊपर गया और दासुन शनाका के खिलाफ मारा गया ‘काउ कॉर्नर’ वाला छक्का दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 202 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर श्रीलंका जैसे डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ भारत को जीत दिलाने के लिए काफी साबित हुआ.

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ना - एक मील का पत्थर

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े आइकनों में से एक माने जाते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने T20 और ODI वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते. ऐसे में धोनी का कोई भी रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होता. लेकिन संजू सैमसन ने साबित कर दिया है कि वे बड़े मंच पर लगातार दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. धोनी ने 52 छक्कों तक पहुंचने में 85 पारियां खेलीं, जबकि सैमसन ने सिर्फ 48 पारियों में 55 छक्के ठोक दिए. यह आंकड़ा बताता है कि सैमसन कितने आक्रामक और प्रभावी बल्लेबाज बन चुके हैं.

क्यों हैं टीम इंडिया के लिए अहम?

संजू सैमसन की खासियत है उनकी एडैप्टेबिलिटी (अनुकूलता). वे पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में भी मैच जिताने वाली पारी खेल सकते हैं. उनकी बिग-हिटिंग क्षमता और तेजी से रन बनाने की योग्यता उन्हें मौजूदा भारतीय टीम के लिए बेहद खास बनाती है. इसके अलावा, विकेटकीपिंग में उनकी फुर्ती और भरोसेमंद स्टाइल टीम की बैलेंसिंग को और मजबूत करता है. यही वजह है कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स अब उन्हें भारत के T20 क्रिकेट का “गेम चेंजर विकेटकीपर” बता रहे हैं.

पाकिस्तान से फाइनल - सैमसन की असली परीक्षा

भारत ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले संजू सैमसन का फॉर्म भारत के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. उनकी बल्लेबाजी और पावर-हिटिंग टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. सैमसन का यह रिकॉर्ड केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि उनके करियर का एक नया अध्याय है. उन्होंने यह दिखा दिया है कि वे सिर्फ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य के स्तंभों में से एक हैं.

संजू सैमसन का धोनी को पछाड़कर भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला विकेटकीपर बनना उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है. उनकी यह कामयाबी आने वाले समय में उन्हें और ज्यादा आत्मविश्वास देगी और भारत को एक और मजबूत मैच-विनर बल्लेबाज के रूप में संबल देगी. अब सबकी निगाहें एशिया कप फाइनल पर हैं, जहां सैमसन के बल्ले से एक और यादगार पारी की उम्मीद की जा रही है.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख