Begin typing your search...

6 छक्के, 12 चौके और 183 से अधिक का स्ट्राइक रेट... Sam Harper ने BBL में 60 गेंदों में ठोक दिए 110 रन, टीम को 7 विकेट से दिलाई जीत

BBL में मेलबर्न स्टार्स के सैम हार्पर (Sam Harper) ने मुश्किल पिच पर नाबाद 110 रन बनाकर सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ अपनी टीम को आसान जीत दिलाई. यह उनका पहला BBL शतक रहा. इस जीत के साथ स्टार्स ने लगातार तीसरा मैच जीता, जबकि सिक्सर्स को चौथे मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी. Sam Harpe ने अपनी 60 गेंदों की पारी में 6 छक्के और 12 चौके लगाए.

6 छक्के, 12 चौके और 183 से अधिक का स्ट्राइक रेट... Sam Harper ने BBL में 60 गेंदों में ठोक दिए 110 रन, टीम को 7 विकेट से दिलाई जीत
X
( Image Source:  x.com/BBL )

Sam Harper century in Big Bash League 2025-26: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ सैम हार्पर ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने मैच की तस्वीर ही बदल दी. मुश्किल और गेंदबाज़ों के लिए मददगार पिच पर जहां ज़्यादातर बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे, वहीं हार्पर पूरी तरह सहज नज़र आए और नाबाद 110 रन ठोककर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. अपनी 60 गेंदों की पारी में सैम ने 6 छक्के और 12 चोके लगाए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्पर ने न सिर्फ टिककर बल्लेबाज़ी की, बल्कि गेंदबाज़ों पर पूरी तरह हावी रहे. खास तौर पर केन रिचर्डसन पर उनका हमला बेहद आक्रामक रहा, जिनके एक ही स्पेल से उन्होंने 40 रन बटोर लिए. यह हार्पर का BBL करियर का पहला शतक भी रहा.

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद Sam Harper ने क्या कहा?

मैच के बाद हार्पर ने कहा कि पिच आसान नहीं थी और यह बात गेंदबाज़ी के दौरान ही समझ आ गई थी. उन्होंने कहा, “एक बार सेट होने के बाद मैंने अपने शॉट्स पर भरोसा किया और आज सब कुछ सही बैठ गया.” इस दौरान सैम ने अपने निजी जीवन का भी ज़िक्र किया- पत्नी के साथ हालिया खुशियों और भाई के सपोर्ट को याद करते हुए मज़ाक में कहा कि लगभग गंजा हेयरकट भी भाई की ही देन है. उन्होंने हंसते हुए कहा, “लुक कैसा है, पता नहीं… लेकिन अगर रन आते रहें तो सब ठीक है.”

टीम के माहौल पर बात करते हुए हार्पर ने कहा कि इस सीज़न का वाइब बिल्कुल अलग है. उन्होंने कहा, “Marcus, Glenn और बाकी सभी ने टीम प्लान को पूरी तरह अपनाया है. हम निडर लेकिन समझदारी से खेल रहे हैं.”

मैच का असर

  • Melbourne Stars: लगातार 3 जीत
  • Sydney Sixers: 4 में से 3 हार
  • Harper की पारी ने सिक्सर्स के ‘पार स्कोर’ को बेहद मामूली बना दिया
क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख