11 चौके और 4 छक्के, Vijay Hazare Trophy 2025 में रिंकू सिंह ने ढाया कहर; UP की तरफ से ठोक डाला शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने चंड़ीगढ़ के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रिंकू ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. जिसके चलते यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 367 रन बनाए.
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में भारतीय युवा खिलाड़ियों से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों तक का धमाल देखने को मिल रहा है. आए दिन कोई न कोई बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शतक लगाकर सुर्खियां बटौर रहा है. अब यूपी की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने शानदार शतक लगाया. यूपी टीम के कप्तान रिंकू सिंह पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाने से चूक गए थे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने चंड़ीगढ़ के खिलाफ अपना शतक लगाया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अभी तक उनके लिए ये टूर्नामेंट कमाल का रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले रिंकू के लिए अपनी फॉर्म को जारी रखने का सुनहरा मौका है और वर्ल्ड कप से पहले रिंकू शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके साबित कर रहे हैं कि आखिर क्यों उनको टी20 वर्ल्ड कप की टीम में बतौर फिनिशर चुना गया है.
रिंकू सिंह ने ठोका शतक
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में 26 दिसंबर को यूपी और चंड़ीगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में यूपी की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रिंकू सिंह ने 60 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रिंकू ने 11 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.67 का रहा.
यूपी ने बनाए 367 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 367 रन बनाए. यूपी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन जुयाल ने 118 गेंदों पर सबसे ज्यादा 134 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निकले. इसके अलावा रिंकू ने 106 और ध्रुव जुरेल ने 67 रन बनाए.





