क्या है AI-powered OCND, जिसे अमित शाह ने किया लॉन्च? भारत की आंतरिक सुरक्षा को मिलेगी नई ताकत, अपराधियों के लिए साबित होगा काल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Anti-Terror Conference–2025 के दौरान भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर के Organised Crime Network Database (OCND) का शुभारंभ किया. NIA द्वारा विकसित यह AI आधारित प्लेटफॉर्म राज्य पुलिस और NATGRID के सहयोग से तैयार किया गया है, जो संगठित अपराध नेटवर्क से जुड़ी FIR, चार्जशीट, डोज़ियर, फिंगरप्रिंट और वॉइस डेटा को एकीकृत करता है. इसका उद्देश्य अंतरराज्यीय अपराध सिंडिकेट्स के खिलाफ तेज़, सटीक और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है.
What is OCND, Amit Shah launched AI Organised Crime Network Database: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर के संगठित अपराध नेटवर्क डेटाबेस (OCND) का शुभारंभ किया. यह पहल संगठित अपराध सिंडिकेट्स की कमर तोड़ने और अंतरराज्यीय आपराधिक नेटवर्क पर प्रभावी कार्रवाई के उद्देश्य से शुरू की गई है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
OCND को Anti-Terror Conference–2025 के दौरान लॉन्च किया गया. यह दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर की सुरक्षा और जांच एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
राज्य पुलिस बलों और NATGRID के सहयोग से तैयार किया गया डेटाबेस
NIA द्वारा विकसित यह अत्याधुनिक डेटाबेस राज्य पुलिस बलों और नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) के सहयोग से तैयार किया गया है। यह एक AI-पावर्ड एनालिटिकल प्लेटफॉर्म है, जो संगठित अपराध से जुड़े नेटवर्क पर त्वरित और समग्र जानकारी उपलब्ध कराने में सक्षम है।
कई राज्यों में फैले होते हैं संगठित अपराध गिरोह
NIA अधिकारियों के अनुसार, संगठित अपराध गिरोह आमतौर पर कई राज्यों में फैले होते हैं. ऐसे में उनकी गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं अलग-अलग राज्यों में बिखरी रहती थीं, जिसका फायदा अपराधी उठाते थे. OCND इस समस्या का समाधान करता है, क्योंकि इसमें विभिन्न राज्यों से जुड़े FIR, चार्जशीट, डोज़ियर और अन्य अहम इनपुट्स को एकीकृत किया गया है.
जांच एजेंसियों को डेटाबेस से मिलेगी बड़ी मदद
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म कार्यप्रणाली में 'ChatGPT जैसा' है, जहां जांच एजेंसियां किसी भी अपराधी या नेटवर्क से जुड़ी जानकारी को तुरंत एक्सेस कर सकती हैं. इससे जांच की गति और सटीकता दोनों में बड़ा सुधार होगा. डेटाबेस में केवल प्रोफाइलिंग ही नहीं, बल्कि वॉइस-मैचिंग, फिंगरप्रिंट डेटा जैसी उन्नत क्षमताएं भी शामिल हैं, जो अपराधियों की पहचान और त्वरित कार्रवाई में जांच एजेंसियों को बड़ी मदद देंगी. NIA इस पूरे सिस्टम की केंद्रीय नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि देशभर की जांच एजेंसियों को सत्यापित और कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी समय पर उपलब्ध हो सके.
OCND क्या है?
OCND यानी Organised Crime Network Database एक राष्ट्रीय स्तर का AI आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे संगठित अपराध से जुड़े नेटवर्क की पहचान, विश्लेषण और निगरानी के लिए तैयार किया गया है. इसमें अंतरराज्यीय अपराधियों का डेटा, उनके आपराधिक रिकॉर्ड, नेटवर्क लिंक, बायोमेट्रिक जानकारी और अन्य तकनीकी इनपुट्स को एक ही मंच पर जोड़ा गया है, ताकि देश की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके.





