Begin typing your search...

'तुम्हें कुछ नहीं पता है...', स्टंपिंग को लेकर साक्षी और धोनी हुई तगड़ी बहस

Sakshi and Dhoni : इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के इस संकेत पर खुशी जाहिर की है. आगामी सीजन में धोनी को एक बार फिर पीली जर्सी में खेलते देखना फैंस के लिए उत्साहजनक होगा.

तुम्हें कुछ नहीं पता है..., स्टंपिंग को लेकर साक्षी और धोनी हुई तगड़ी बहस
X
Sakshi and Dhoni
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 28 Oct 2024 8:33 AM

Sakshi and Dhoni : MS Dhoni: क्रिकेट का खेल अपने आप में जितना रोचक है, उससे कहीं अधिक दिलचस्प होते हैं इसके खिलाड़ी और उनके निजी अनुभव. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने शेयर किया, जब उन्होंने अपनी पत्नी साक्षी के साथ एक मजेदार बहस का अनुभव किया. यह बहस स्टंपिंग को लेकर थी और इस घटना को धोनी ने अपने अनोखे अंदाज में बताया.

धोनी ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि वह और साक्षी घर पर एक वनडे इंटरनेशनल मैच देख रहे थे. मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब बल्लेबाज ने स्टेप आउट किया और बॉलर की बॉल वाइड हो गई, जिससे उसे स्टंप किया जा सका. धोनी ने बताया, “अंपायर ने थर्ड अंपायर को रिव्यू के लिए बुलाया. तभी साक्षी ने कहा, 'आउट नहीं है.' मैं थोड़ी हैरानी में था, क्योंकि बल्लेबाज ने तो क्रीज छोड़ दी थी. लेकिन साक्षी की अपनी दलील थी, उन्होंने कहा, 'वाइड बॉल में स्टंप हो ही नहीं सकता.'”

धोनी ने इस पर साक्षी को समझाने की कोशिश की कि वाइड बॉल में स्टंपिंग वैध होती है. साक्षी की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी, ‘तुम्हें कुछ नहीं पता है.' उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि तीसरा अंपायर उसे वापस बुला लेगा. मजेदार बात यह रही कि इस दौरान बल्लेबाज बाउंड्री लाइन तक पहुँच चुका था, लेकिन साक्षी अपनी बात पर अड़ी रहीं. अंततः, जब अगला बल्लेबाज मैदान पर आ गया, तो साक्षी का कहना था, 'कुछ गड़बड़ है.'

आईपीएल 2025 में खेलेंगे धोनी?

चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आई है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले धोनी ने इशारा किया है कि वह अपने बचे हुए क्रिकेट करियर को और भी आनंद लेना चाहते हैं.

अगला लेख