Begin typing your search...

तेंदुलकर ने बुमराह का किया समर्थन, आलोचनाओं को बताया बेबुनियाद, कहा- वो टॉप परफॉर्मर हैं, 3 टेस्ट में 2 बार पांच विकेट लिए

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की भूमिका पर उठे सवालों के बीच सचिन तेंदुलकर उनके समर्थन में सामने आए हैं. बुमराह ने तीन टेस्ट खेले और दो बार पांच विकेट झटके, लेकिन टीम की हार में उनकी भूमिका पर आलोचना हो रही थी. तेंदुलकर ने इसे महज संयोग बताया और बुमराह की निरंतरता और गुणवत्ता की सराहना की. उन्होंने कहा कि बुमराह भारत के टॉप परफॉर्मर्स में से एक हैं और सभी फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

तेंदुलकर ने बुमराह का किया समर्थन, आलोचनाओं को बताया बेबुनियाद, कहा- वो टॉप परफॉर्मर हैं, 3 टेस्ट में 2 बार पांच विकेट लिए
X
( Image Source:  ANI )

Sachi Tendulkar supports Jasprit Bumrah: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (2-2) के बाद तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर उठ रहे सवालों के बीच दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर उनके समर्थन में सामने आए हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने 14 विकेट लिए. हालांकि, जिन दो मैचों में वो नहीं खेले, भारत ने वो दोनों मुकाबले जीते, जिससे उनकी भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं.

बुमराह ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शानदार पांच विकेट झटके, लेकिन दूसरी पारी में वो विकेट नहीं ले सके और भारत 371 रन का लक्ष्य नहीं बचा पाया. लॉर्ड्स टेस्ट में भी उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लेकर अपना नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज कराया, लेकिन दूसरी पारी में वो महज़ दो विकेट ही ले पाए और भारत को हार का सामना करना पड़ा.

तेंदुलकर ने बुमराह की आलोचनाओं को किया खारिज

सचिन तेंदुलकर ने बुमराह की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि जिन मैचों में भारत जीता और बुमराह नहीं खेले, वह केवल एक संयोग है. उन्होंने बुमराह के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, "उन्होंने तीन में से दो टेस्ट में पांच विकेट लिए. यह किसी भी शीर्ष गेंदबाज़ के लिए बड़ी उपलब्धि है."

"बुमराह की क्वालिटी बेजोड़ है"

तेंदुलकर ने यह भी कहा कि बुमराह ने सभी फॉर्मेट्स में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने अपनी 'Reddit' वीडियो एनालिसिस में कहा, "बुमराह की क्वालिटी बेजोड़ है. उन्होंने जो अब तक किया है वह असाधारण है. मैं उन्हें दुनिया के किसी भी टॉप बॉलर के बराबर रखूंगा,"

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख