Begin typing your search...

जरूरी या मजबूरी? मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा, वानखेड़े में प्रैक्टिस करते आए नजर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद जमकर आलोचना हो रही है. उनसे रिटायरमेंट लेने या उन्हें टीम से बाहर की मांग जोरों पर है. इस बीच, रोहित वानखेड़े स्टेडियम में पसीना बहाते नजर आए. उम्मीद है कि वे मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे. मुंबई का अगला मैच जम्मू और कश्मीर से है, जो 23 जनवरी को खेला जाएगा.

जरूरी या मजबूरी? मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा, वानखेड़े में प्रैक्टिस करते आए नजर
X
( Image Source:  X )

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं. उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करने की मांग हो रही है. इस बीच, रोहित रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए मुंबई की टीम में शामिल हो गए हैं. मुंबई को जन्मू और कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में छठे दौर का मैच खेलना है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाड़ियों के साथ दो घंटे के सेंटर विकेट सेशन में हिस्सा लिया. उम्मीद है कि मुंबई के मुख्य कोच ओमकार साल्वी के मार्गदर्शन में ये सत्र सप्ताह भर जारी रह सकता है.

रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने अभी तक जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच के लिए टीम का एलान नहीं किया है, लेकिन रोहित के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने से यह पता चलता है कि वह टूर्नामेंट के लीग चरण के बाकी दो मैचों में कम से कम एक मैच जरूर खेलेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने एमसीए से कहा है कि वह अभ्यास के लिए आएंगे. फिलहाल, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं.

BCCI ने जारी की अनौपचारिक सलाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अनौपचारिक सलाह जारी की है,जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों से राष्ट्रीय टीम में न होने या चोटों से उबरने के दौरान रणजी ट्रॉफी खेलने को कहा गया है. यह रोहित के मुंबई टीम से जुड़ने के फैसले से मेल खाता है, भले ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हो।

रोहित ने तीन टेस्ट में बनाए 31 रन

रोहित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तीन टेस्ट मैचों में केवल 31 रन बनाए हैं. रोहित के टीम के साथ जुड़ने से मुंबई की टीम काफी मजबूत हो जाएगी. मुंबई लीग चरण के अंतिम दो मैच जीतना चाहेगी. उम्मीद है कि एमसीए इस सप्ताह के अंत में टीम का एलान कर सकता है.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख