Begin typing your search...

सरफराज खान की जिद्द के आगे रोहित को लेना पड़ा DRS, और भारत को मिल गया विकेट, Video

सरफराज खान की जिद्द के आगे रोहित को लेना पड़ा DRS, और भारत को मिल गया विकेट,  Video
X
Ind Vs NZ
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 24 Oct 2024 2:21 PM

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड की पारी के 24वें ओवर का रोमांच चरम पर था. भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ओवर की आखिरी गेंद डाली, जो लेग स्टंप के बाहर गिरकर थोड़ी उछली. बल्लेबाज विल यंग ने गेंद पर बल्ला लगाने की कोशिश की, लेकिन उछाल के कारण गेंद मिस हो गई और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उसे लपक लिया. इस मौके पर कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर पंत ने कोई अपील नहीं की, लेकिन शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान और गेंदबाज अश्विन ने जोरदार अपील की.

हालांकि, अश्विन पूरी तरह से आश्वस्त नहीं दिखे. मैदानी अंपायर ने विल यंग को नॉट आउट करार दे दिया. इस पर सरफराज खान ने कप्तान रोहित शर्मा के पास जाकर डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लेने की जिद करनी शुरू कर दी. उनके साथ फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने भी इस फैसले का समर्थन किया. दोनों की जिद के आगे रोहित शर्मा को डीआरएस लेना पड़ा, और उन्होंने आखिरी 5 सेकेंड बचते-बचते इसका इशारा किया.

रोहित ने ले लिया DRS

इंडिया को मिला विकेट

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और फैंस स्क्रीन की तरफ टकटकी लगाए बैठे थे. पहले रिप्ले में कुछ स्पष्ट नजर नहीं आया, लेकिन जब स्निकोमीटर का इस्तेमाल किया गया, तो गेंद विल यंग के ग्लव्स के पास से गुजरते समय उसमें हलचल दिखाई दी. यह देख पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. थर्ड अंपायर के निर्देश पर मैदानी अंपायर ने अपना निर्णय बदला और विल यंग को आउट करार दिया.

इस महत्वपूर्ण विकेट के साथ भारतीय टीम का आत्मविश्वास और बढ़ गया, और सरफराज खान की जिद ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई.

अगला लेख