परवान चढ़ रहा इश्क! RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal को किया ये वादा, लोगों ने कहा- दूसरी घर...
हाल ही में आरजे महवश Yuzvendra Chahal को मैच में सपोर्ट करने पहुंची थी. जहां क्रिकेटर के कैच पकड़ने पर उनकी खुशी ने सब कुछ जाहिर कर दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.

आरजे महवश एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं. हाल ही में वह युजवेंद्र चहल के संग चेहरा छिपाए होटल की लॉबी में इंतजार करती हुई दिखीं. अब इस बीच इंफ्लुएंसर ने एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेटर का साथ देने की बात कही है. महवश पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में शामिल हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल के कैच पकड़ने पर महवश खुशी से उछल पड़ी. इसके बाद लोगों का कहना है कि यह प्यार नहीं तो और क्या है. अब इस बीच महवश के एक पोस्ट ने दोबारा से डेटिंग की खबरों पर फुल स्टॉप लगाने का काम किया है.
महवश ने किया ये वादा
महवश ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज पोस्ट की, जिसमें वह युजवेंद्र चहल के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. खास बात पोस्ट का कैप्शन है, जिसमें उन्होंने लिखा -अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब यहां आपके लिए हैं @yuzi_chahal23. इसके बाद महवश ने अपने फोटो को इंस्टाग्राम पर री शेयर करते हुए कहा ' इस साल मैं यहां किंग्स का सपोर्ट करने के लिए हूं. क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम भाई!.
लोगों के रिएक्शन
इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने रिप्लाई करते हुए कहा ' आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए थैंक्यू. वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया ' अब तो कंफर्म लग रहा है. ' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा ' रिस्पेक्ट बटन आरजे महवश. इस पर दूसरे शख्स ने पूछा किस चीज की रिस्पेक्ट, तो एक नए यूजर ने कहा सेकंड वाइफ बनने की. '
19 साल में की थी सगाई
एक पॉडकास्ट में महवश ने बताया कि वह सिर्फ तभी डेट करती हैं, जब उन्हें शादी करनी होती है. उन्हें कैजुअल डेटिंग नहीं समझ आती है. इसके महवश ने कहा था कि महज 19 साल में सगाई और फिर रिश्ता टूटने का दर्द वह जानती हैं. इसलिए वह प्यार के मामले में अलग सोचती हैं.