'जम्पा DRS लूं या नहीं', पाक कप्तान का गजब हाल, विपक्षी टीम के बैटर से ली रिव्यू लेने की सलाह
रिजवान का यह अनोखा अंदाज और डीआरएस के लिए जाम्पा से ली गई सलाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है, जिसमें क्रिकेट प्रेमी इस मजेदार घटना का भरपूर आनंद ले रहे हैं.

Pak VS AUs: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान को कप्तानी सौंपी है, और उनका पहला असाइनमेंट है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज. पहले वनडे में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे वनडे में रिजवान और उनकी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 163 रनों पर ही ढेर कर दिया. एडिलेड में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया. हारिस रऊफ ने पांच विकेट लिए और शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. इस मैच का एक दिलचस्प वाकया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रिजवान ने विरोधी बल्लेबाज एडम जाम्पा से ही डीआरएस लेने की सलाह मांगी.
33.3 ओवर का किस्सा और जाम्पा से मजेदार बातचीत
यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33.3 ओवर में हुई, जब नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे और जाम्पा स्ट्राइक पर थे. नसीम की गेंद पर रिजवान ने जोरदार अपील की और उन्हें लगा कि जाम्पा आउट हो सकते हैं. हालांकि, इस स्थिति को पूरी तरह समझने के लिए रिजवान ने सीधे जाम्पा से ही पूछा, "क्या मुझे डीआरएस लेना चाहिए?" जाम्पा ने पहले तो हंसी में कहा कि "आप तो हर गेंद पर अपील करते हैं," लेकिन इसके बाद मजाक में कहा, "हां, बिल्कुल रिव्यू लेना चाहिए." रिजवान ने जाम्पा के इस सुझाव को मानते हुए डीआरएस लिया, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं आया और जाम्पा नॉटआउट करार दिए गए.
इस मजेदार पल ने कमेंटेटर्स और दर्शकों को भी हंसी का मौका दिया. पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच का यह अनोखा अंदाज और मजाकिया घटना सभी को हंसाने का कारण बनी.
पाकिस्तान की जीत की राह पर शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने मिलकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई और पाकिस्तान को जीत की राह पर ले गए. बल्लेबाजों की इस मजबूत शुरुआत ने टीम को एकतरफा जीत के करीब ला दिया.