Begin typing your search...

Sanjiv Goenka को ये क्‍या हुआ? बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं, पंत के फ्लॉप शो पर भी...

Sanjiv Goenka: आईपीएल की लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर अपने गुस्‍से के लिए वायरल होते रहते हैं. लेकिन इन दिनों उनका अलग ही रूप नजर आ रहा है. अपनी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी रिषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका गुस्‍सा पिछले दो मैच से नजर नहीं आ रहा.

Sanjiv Goenka को ये क्‍या हुआ? बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं, पंत के फ्लॉप शो पर भी...
X
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 5 April 2025 12:09 PM IST

Sanjiv Goenka: फटाफट क्रिकेट का कुंभ यानी आईपीएल का 18वां सीजन अपने पूरे रोमांच के साथ जारी है. इस बार भी कई खिलाड़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन पिछले कुछ सीजन से एक नाम जो हर बार चर्चा में आ जाता है वो हैं संजीव गोयनका का. जी हां, वही संजीव गोयनका जिनकी कुछ दिन पहले रिषभ पंत के साथ तीखी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. संजीव गोयनका आईपीएल की लखनऊ टीम के मालिक हैं और टीम की हार पर उनका गुस्‍सा कई बार मैदान पर दिख चुका है. लेकिन पिछले दो मैचों से संजीव गोयनका का जो रूप दिख रहा है, उससे हर कोई हैरान है कि आखिर उनके अंदर का वो एंग्री यंगमैन कहां चला गया.

महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल जैसे दिग्‍गजों की क्‍लास लगा चुके संजीव गोयनका पिछले दो मैचों से बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. अब वो मैच हारने के बाद भी कप्‍तान पर भड़क नहीं रहे. आखिर ये हृदय परिवर्तन हुआ कैसे?

संजीव गोयनका का रिएक्‍शन वायरल

लखनऊ ने अब तक चार मैच खेले हैं और केवल दो में जीत दर्ज कर पाई है. शुक्रवार को लखनऊ के होम ग्राउंड में टीम का मुकाबला मुंबई से था और रिषभ की सेना ने इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. अब इस मैच से भी संजीव गोयनका का रिएक्‍शन वायरल हो रहा है. इस मैच में भी रिषभ पंत का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा और वो केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इस बार संजीव गोयनका उनके फ्लॉप शो पर बस मुस्‍कुराते नजर आए.

27 करोड़ के पंत 4 मैचों में 27 रन भी नहीं बना सके

पंत ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए. हार्दिक पंड्या की गेंद पर वह जल्दी आउट हो गए. गेंद बल्ले के किनारे से लगकर ऊपर गई और मिड-ऑफ पर खड़े खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश ने शानदार कैच पकड़ लिया.

फिर निराशा, फिर मुस्कान

जब पंत आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब कैमरा टीम के मालिक संजीव गोयनका की ओर गया, जो हल्की मुस्कान में दिखे. यह मुस्कान शायद उनकी निराशा छिपा रही थी. बता दें कि रिषभ पंत को इस सीजन लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने अब तक 0, 15, 2 और 2 रन बनाए हैं. चार मैचों में कुल 19 रन ही बने हैं.

आईपीएल 2025
अगला लेख