Begin typing your search...

'उसको फेंको न भाई मुझे क्यों मार रहे हो', लिटन दास पर भड़क गए ऋषभ पंत, देखें वीडियो

Rishabh Pant: चेन्नई में पहले टेस्ट में ऋषभ पंत को भी खेलने की जगह मिली है. 3 विकेट गिरने के बाद पंत बैटिंग करने आए. उनकी विकेटकीपर लिटन दास के साथ थोड़ी बहस हुई. इसका वीडियो वयारल हो रहा है.

उसको फेंको न भाई मुझे क्यों मार रहे हो, लिटन दास पर भड़क गए ऋषभ पंत, देखें वीडियो
X
Rishabh Pant and Litton Das
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Sept 2024 12:42 PM

Rishabh Pant: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया की शुरुआथ सही नहीं रही. इस खबर को लिखे जाने तक 27 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बना लिए है.मैच के दौरान ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीप लिटन दास के बीच थोड़ी बहस भी हुई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

16वें ओवर में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऋषभ पंत लिटन दास को कहते नजर आ रहे हैं कि फसकों फेंको न भाई मुझे क्यों मार रहे हो? बांग्लादेशी स्टंपर ने जवाब दिया: "वो तो फेकेगा ही ना."

आप भी देखें वीडियो

लाल मिट्टी की मदद से बनाई गई पिच और पहले दिन की नमी से महमूद को मदद मिली और उन्होंने रोहित शर्मा (6), विराट कोहली (6) और शुभमन गिल (0) के बड़े विकेट लेकर इसका फायदा उठाया. पंत भी 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर हसन महमदू का शिकार बने.


भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के गेंदबाजी संयोजन के साथ उतरीं, ताकि उनके गेंदबाजों को आसमान में छाए बादलों के बीच परिस्थितियों का फायदा उठाने का मौका मिल सके.

चमक रहे हैं हसन महमूद

चेन्नई में पहले टेस्ट के शुरुआती दिन बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 4 विकेट लेकर भारतीय शीर्ष क्रम को तोड़ दिया. खबर लिखे जाते वक्त क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे है. जायसवाल 76 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.

अगला लेख