Begin typing your search...

खुल गई राहुल द्रविड़ के बेटे की किस्मत, इस टीम में मिला मौक

राहुल द्रविड़ के दोनों बेटों का क्रिकेट में यह प्रदर्शन उनके भविष्य के उज्ज्वल संकेत दे रहा है. पिता की तरह ही उनके बेटे भी खेल में अपनी मेहनत और धैर्य के दम पर ऊंचाइयों को छूने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में समित और अन्वय अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट में नए सितारे बनेंगे.

खुल गई राहुल द्रविड़ के बेटे की किस्मत, इस टीम में मिला मौक
X
Rahul Dravid
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 10 Nov 2024 12:33 PM

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व कप्तान और वर्तमान में कोच राहुल द्रविड़ को कौन नहीं जानता? अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और अद्वितीय धैर्य से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई ऊंचाइयों को छुआ है. अब उनके बेटे भी इस खेल में अपनी पहचान बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. जहां उनके बड़े बेटे समित द्रविड़ कूच बिहार ट्रॉफी में खेल रहे हैं, वहीं छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी आई है.

अन्वय द्रविड़ के लिए आया सुनहरा अवसर

राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ को क्रिकेट में एक नया अवसर मिला है. अन्वय एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और हाल ही में उन्हें कर्नाटक की अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में अन्वय का नाम उन तीन विकेटकीपरों में से एक के रूप में आया है, जिन्हें 6 दिसंबर से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलते देखा जा सकता है. इसके पहले भी अन्वय ने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है, जब उन्होंने कर्नाटक की अंडर-14 टीम का नेतृत्व किया था.

इंटर जोनल टूर्नामेंट में लगाया था दोहरा शतक

अन्वय द्रविड़ ने हाल ही में केएससीए अंडर-16 इंटर जोनल टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने बेंगलुरु जोन की ओर से खेलते हुए तुमकूर जोन के खिलाफ एक नाबाद दोहरा शतक ठोका, जिससे उनकी टीम को मजबूत स्थिति मिली. इस शानदार पारी ने अन्वय के विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चयन की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है.

बड़े भाई समित द्रविड़ का भी शानदार प्रदर्शन

अन्वय के साथ ही उनके बड़े भाई समित द्रविड़ भी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. समित ने कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ शानदार 71 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. हालांकि, टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन समित अपनी शानदार पारी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे.

अगला लेख