Begin typing your search...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PSL बना Panic Super League! 2 मैच हुए रद्द, टूर्नामेंट छोड़ने पर विचार कर रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी

भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoJK) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास ड्रोन हमले के कारण दो मैच रद्द कर दिए गए हैं. PSL में भाग ले रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर सुरक्षा चिंताओं के चलते टूर्नामेंट से हटने पर विचार कर रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद PSL बना Panic Super League! 2 मैच हुए रद्द, टूर्नामेंट छोड़ने पर विचार कर रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी
X
( Image Source:  X )

PSL 2025 cancelled matches: भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इसमें खेल रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर सुरक्षा चिंताओं के चलते टूर्नामेंट से हटने पर विचार कर रहे हैं. वहीं, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास ड्रोन हमले के कारण दो मैच रद्द कर दिए गए हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 8 अप्रैल को खेले जाने वाले कराची किंग्स बनाम पेशावर ज़ालमी और 9 अप्रैल को होने वाले लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर ज़ालमी के मैचों को रद्द कर दिया है. रावलपिंडी में 7 से 10 मई तक चार मैच खेले जाने थे, जिनमें से दो पहले ही रद्द हो चुके हैं. अब शेष मैचों को कराची स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताएं

PSL में भाग ले रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी और कोच सुरक्षा चिंताओं के चलते टूर्नामेंट से हटने पर विचार कर रहे हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) ने बुधवार सुबह स्थिति पर चर्चा के लिए आपातकालीन बैठक की. जेम्स विंस, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, ल्यूक वुड और टॉम कोहलर-कैडमोर ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है. इसके अलावा, इंग्लैंड के कोच रवि बोपारा और अलेक्जेंड्रा हार्टले भी PSL फ्रेंचाइज़ियों से जुड़े हुए हैं.


एक एजेंट, जो पाकिस्तान में कई विदेशी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करता है, ने बताया कि खिलाड़ी इस पूरे परिदृश्य को लेकर थोड़े 'चिंतित' हैं. उन्होंने कहा, "यह व्यवसाय के अनुसार सामान्य है, लेकिन स्पष्ट रूप से यदि अगले 24 घंटों में कुछ और होता है, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि लोग बस छोड़ना चाहेंगे."


18 मई को खेला जाएगा PSL का फाइनल

PSL का फाइनल 18 मई को खेला जाएगा, जबकि ग्रुप चरण 11 मई को समाप्त होगा. वर्तमान में, इंग्लैंड के 10 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी भाग ले रहे हैं, जो 25 मई तक चलेगा. 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रभाव ने PSL 2025 को संकट में डाल दिया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं और मैचों के रद्द होने से टूर्नामेंट का भविष्य अधर में है. PCB को जल्द ही स्थिति को संभालने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.

एयर स्ट्राइकऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तानस्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख