Begin typing your search...

जिसने की थी बेन स्टोक्स के घर चोरी पुलिस ने उसे धर दबोचा

चोरी की घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके घर में चोरी के दौरान उनका ओबीई (ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) पदक भी चुरा लिया गया, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण सम्मान है.

जिसने की थी बेन स्टोक्स के घर चोरी पुलिस ने उसे धर दबोचा
X
Ben Stokes
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 2 Nov 2024 11:06 AM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के घर में हाल ही में चोरी की घटना हुई थी. जब वे पाकिस्तान दौरे पर व्यस्त थे, तब उनके घर में नकाबपोश चोरों ने सेंध लगाई और कीमती सामान व आभूषण चुराकर फरार हो गए. उस समय स्टोक्स की पत्नी और बच्चे घर पर मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ. यह घटना 17 अक्टूबर की है, जब स्टोक्स पाकिस्तान में इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे थे.

पुलिस ने जांच के बाद इस चोरी में शामिल 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस को बाकी संदिग्धों की तलाश अभी भी जारी है. उनका कहना है कि वे चोरी किए गए सामान को बरामद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं और जनता से किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने की अपील की है. परिवार ने कुछ चोरी हुई वस्तुओं की तस्वीरें जारी की हैं, ताकि जांच में मदद मिल सके. पुलिस ने किसी भी सुराग के लिए 101 या क्राइमस्टॉपर्स के नंबर 0800 555 111 पर संपर्क करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा, "सबसे दुखद बात यह है कि यह घटना उस समय हुई, जब मेरी पत्नी और मेरे दो छोटे बच्चे घर पर थे. शुक्र है, उन्हें शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसका उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ा है."

स्टोक्स की इस भावनात्मक प्रतिक्रिया के बाद कई लोगों ने उनके समर्थन में संदेश भेजे हैं. पुलिस मामले की जांच में तेजी ला रही है और उम्मीद है कि बाकी चोरों की भी जल्द ही गिरफ्तारी होगी, ताकि स्टोक्स और उनके परिवार को न्याय मिल सके.

अगला लेख