कौन हैं मनीष नरवाल जिन्होंने शूटिंग में बजवाया भारत का डंका?
पैरालंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है. साल 2020 में मनीष नरवाल ने पैरालंपिक में ही गोल्ड मेडल जीता था.

पैरालंपिक्स का मुकाबला, भारतीय शूटरों के लिए बेहद शानदार रहा. एक तरफ गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा ने 10 मीटर शूटिंग में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं दूसरी तरफ उसी मुकाबले में मोना अग्रवाल ने भी कमाल किया. उन्हें इस मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया. भारत के दिग्गज पैरा शूटर मनीष नरवाल ने एक बार फिर जलवा दिखाया है. उन्होंने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में लगातार दूसरी बार पदक हासिल किया है.
मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 के बाद एक बार फिर कमाल किया है. उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ा दिया है. उन्होंने देश के लिए चौथा मेडल जीता है. पैरालंपिक इतिहास में कई व्यक्तिगत मेडल हासिल करने वाले वे छठवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. साल 2020 में टोक्यो पैरालंपिक्स में 50 मीटर SH1 कैटेगरी में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. उन्होंने 218.2 पॉइंट के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड भी बनाया था.
कौन हैं मनीष नरवाल?
मनीष नरवाल, स्टार पैरा शूटर हैं. वे हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. उनके दाहिने हाथ में दिव्यांगता है. बचपन में वे इससे खीझते थे लेकिन इसे ही उन्होंने इसे अपनी ताकत के तौर पर निखार लिया. उन्होंने हमेशा बड़े सपने देखे और खुद को हर बार साबित किया. वे फुटबॉलर बनना चाहते थे लेकिन सूटर बन गए. मनीष के पिता शूटिंग रेंज से पहली बार मनीष को रूबरू कराया. उनके कोच राकेश ठाकुर ने ट्रेनिंग दी और फिर मनीष ने एक से बढ़कर एक कीर्तिमान गढ़ते गए.
साल 2019 में वर्ल्ड चैंपयिनशिप में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया. 2021 में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में मनीष नरवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर SH1 कंपटीशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वे लियोनेल मेसी और उसैन बोल्ट को अपनी प्रेरणा मानते हैं.
कैसे बढ़ता गया मनीष का कद?
मनीष नरवाल ने साल 2022 में पैरा शूटिंग में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कमाल किया था. 10 मीटर पिस्टल SH1 कंपटीशन में उन्होंने गोल्ड जीता था. पेरिस पैरालंपिक्स के लिए वे इसी के बाद क्वालिफाई कर गए. साल 2023 में उन्होंने पैरा एशियन गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया. उन्होंने लगातार खुद को निखारा. साल 2024 में एक इंटरनेशनल मुकाबले में पैरा शूटिंग में लगातार दो सिल्वर जीते. दिल्ली में आयोजित इस मुकाबले में उन्होंने व्यक्तिगत और टीम कंपटीशन, दोनों में उन्होंने पदक हासिल किया.