Begin typing your search...

पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नहीं करते भारत की बात, लगा है बैन, कप्तान मोहम्मद हारिस ने बता दी सच्चाई

Pakistan Vs India: हारिस के इस फैसले का असर टीम के माहौल पर भी दिखाई दे रहा है. खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है और वे मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत हो रहे हैं. इस नई रणनीति के चलते पाकिस्तान ए टीम एक संतुलित और ठोस प्रदर्शन की ओर बढ़ रही है, जिससे उन्हें टूर्नामेंट में बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है.

पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में नहीं करते भारत की बात, लगा है बैन, कप्तान मोहम्मद हारिस ने बता दी सच्चाई
X
Mohammad Haris
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Oct 2024 5:02 PM

Pakistan Vs India: क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार हमेशा खास होता है. दोनों देशों के फैंस के बीच जब भी इन टीमों का मैच होता है, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. चाहे यह मुकाबला किसी भी टूर्नामेंट या फॉर्मेट में हो, दर्शकों की निगाहें इस मैच पर टिकी रहती हैं. हालांकि, पाकिस्तान की टीम ने इस बार एक अलग तरीका अपनाया है. पाकिस्तान ए टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

भारत के बारे में बात करने पर क्यों लगा बैन?

18 अक्टूबर से शुरू होने वाले पुरुष टी-20 इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान ए टीम हिस्सा ले रही है. पाकिस्तान ए टीम अपने ग्रुप में भारत, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के साथ मुकाबला करेगी. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टीम के अंदर एक सख्त नीति अपनाते हुए ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में चर्चा करने पर रोक लगा दी है.

मोहम्मद हारिस ने सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "यह पहली बार होगा कि हमारी टीम के ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करने पर प्रतिबंध है." उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ भारत के बारे में बार-बार बात करने से टीम पर अनावश्यक दबाव बनता है, जिससे मानसिक रूप से खिलाड़ियों का ध्यान भटकता है.

दबाव से बचने के लिए किया फैसला

हारिस ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि सिर्फ भारत के बारे में सोचते रहने से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा, "हम केवल भारत पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, हमें अन्य टीमों पर भी फोकस करना होगा. मैं खुद पाकिस्तान की सीनियर टीम में खेल चुका हूं और पिछला विश्व कप भी खेला है. उस दौरान इतना दबाव बन गया था कि हम सिर्फ भारत के बारे में ही सोचते रहे, जिससे अन्य टीमों के खिलाफ खेलने में मुश्किलें हुईं. इसलिए इस बार हम कोशिश कर रहे हैं कि सभी टीमों को बराबरी से देखें और मानसिक दबाव को कम करें."

अगला लेख