Begin typing your search...

'मुझे खुशी है हम हार गए', पाकिस्तानी खिलाड़ी का उड़ा मजाक, लोगों ने कहा- इसलिए पढ़ाई जरूरी है

पाकिस्तान के एक खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि मुझे खुशी है कि यह मैच हम हार गए. वहीं अब इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. यूजर्स का कहना है कि इसलिए पढ़ाई जरूरी है. आइए जानते हैं कि आखिर खिलाड़ी ने ऐसा क्यों कहा.

मुझे खुशी है हम हार गए, पाकिस्तानी खिलाड़ी का उड़ा मजाक, लोगों ने कहा- इसलिए पढ़ाई जरूरी है
X
पाकिस्तानी खिलाड़ी का उड़ा मजाकः फोटो- सोशल मीडिया @SajSadiqCricket
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Published on: 17 Sept 2024 9:55 AM

किसी भी खेल में हार जीत लगी रहती है. एक टीम अगर हारती है तो दूसरी जीतती है. यही नियम भी है. लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि कोई खिलाड़ी हार जाने के बाद अपवनी हार पर खुश हो. शायद नहीं, लेकिन ऐसा हुआ है. दरअसल पाकिस्तान में एक टूरनामेंट में खेल के बाद ऐसा ही कुछ हुआ है,

दरअसल पाकिस्तान के फैसलाबाद में One-Day Cup लोकल टूरनामेंट में बाबर स्टैलियन्स का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद हारिस ने अपनी टीम को इकबाल स्टेडियम में मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाले मार्खोर्स को केवल 20 ओवरों में 231 रनों का विशाल स्कोर दिया. मार्खोर्स के लिए, इफ्तिखार अहमद (60) और सलमान आगा (51) दोनों ने ठोस अर्धशतक बनाए. वहीं इस मैच में स्टैलियन्स ने केवल 105 रन बनाए और आउट हुए. वहीं मैच के बाद टीम के कप्तान हैरिस ने खुशी जाहीर की.

कप्तान ने हारने के बाद जताई खुशी

बता दें कि इस खेल के बाद ऐसा कुछ हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल हारने वाले कप्तान हैरिस ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी टीम हार गई. कोई गलती नहीं हुई. हम जो चाह रहे हैं वे. हम टीम की ताकत की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने वही किया है जो हम करना चाहते थे.

खुशी है हम हार गए

उन्होंने कहा कि हमने पहले मैच के दौरान टॉस जीता था लेकिन उस दौरान हमने बैटिंग की थी. लेकिन आज हमने दूसरी टीम का पीछा किया. इससे हमने अपनी टीम की ताकत का पता लगाया. जो हम चाहते थे वैसा ही हुआ हमें खुशी है कि हम हार गए

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वहीं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि 'क्रिकेट खेलने के बजाय पहले उन्हें शिक्षित करें', एक अन्य यूजर ने कहा कि शिक्षा इसलिए जरूरी होती है.

अगला लेख