Begin typing your search...

'पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकते?', SKY से पाक फैन ने पूछा सवाल, जानें क्या आया जवाब

Champions Trophy : रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र भेजकर सूचित किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं लेगी, और आईसीसी ने यह पत्र पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भेज दिया है. इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन ने सूर्या से पूछा कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकते. इसके जवाब में सूर्या ने कहा कि ये हमारे हाथ में नहीं है. सूर्या का यह जवाब बिलकुल सही था, क्योंकि इस विषय पर निर्णय बीसीसीआई और भारत सरकार का होता है. फिलहाल बीसीसीआई का रुख स्पष्ट है कि भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी.

पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकते?, SKY से पाक फैन ने पूछा सवाल, जानें क्या आया जवाब
X
Suryakumar Yadav
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 12 Nov 2024 10:22 AM IST

Champions Trophy :आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इस समय क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, टीम और उनके प्रशंसक इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान आने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं है.

हाल ही में, सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों से मिले. इस दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने सूर्या से सवाल किया कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ रही है. इसके जवाब में सूर्या ने मुस्कुराते हुए कहा, "ये हमारे हाथ में थोड़े ही है."

पाक फैन का सवाल और सूर्या का जवाब

पाकिस्तान के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अधिकार है, और यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में आयोजित होने की संभावना है. पीसीबी के पास यह विकल्प है कि वे इस टूर्नामेंट को अपने देश में आयोजित करें, लेकिन भारतीय टीम की गैर-मौजूदगी टूर्नामेंट की मार्केट वैल्यू को काफी प्रभावित कर सकती है. भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है, और टीम इंडिया के बिना इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता में गिरावट आ सकती है. ऐसे में चर्चा है कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है, जिसमें भारतीय टीम के मैच दुबई जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर करवाए जा सकते हैं.


इस तरह, आईसीसी और पीसीबी के सामने चुनौती है कि वे इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित कर सकें, जिसमें भारत की भूमिका अहम है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मुद्दे का कोई समाधान निकलता है या नहीं, लेकिन सूर्या के जवाब से स्पष्ट है कि खिलाड़ियों का इस मुद्दे पर कोई नियंत्रण नहीं है.

अगला लेख