क्यों पाकिस्तानी कोच को उठाना पड़ा कचरा, किस खिलाड़ी ने करवाई ऐसी हरकत?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में 24 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. हालांकि, इस मुकाबले से पहले एक घटना ने लोगों का ध्यान खींचा जब पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी को मैदान पर कचरा उठाना पड़ा. आइए जानते हैं, रावलपिंडी के मैदान में ऐसा क्यों हुआ.

Pakistan head coach Jason Gillespie : जेसन गिलेस्पी का यह कदम टीम के लिए एक सख्त संदेश है कि अगर आपको सफलता पानी है, तो अनुशासन और स्वच्छता जैसे छोटे-छोटे पहलुओं पर भी ध्यान देना होगा.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है, जिसका तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, इसलिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के कोच जेसन गिलेस्पी का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह खिलाड़ियों के द्वारा छोड़ा गया कचरा उठाते नजर आ रहे हैं.
कोच का सख्त संदेश
रावलपिंडी के मैदान पर प्रैक्टिस के बाद खिलाड़ियों ने इस्तेमाल की हुई प्लास्टिक की खाली बोतलें और अन्य कचरा वहीं छोड़ दिया. खिलाड़ियों के जाने के बाद जेसन गिलेस्पी ने उस बिखरे हुए कचरे को खुद ही उठाना शुरू किया और उसे कूड़ेदान में डाला. यह घटना बताती है कि गिलेस्पी जैसे बड़े कोच, जो एक समय खुद महान खिलाड़ी रह चुके हैं, अनुशासन और जिम्मेदारी को कितना महत्व देते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. फैंस ने खिलाड़ियों की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि उन्हें पहले अनुशासन और शिष्टाचार सीखने की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर, जेसन गिलेस्पी की जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनकी सादगी और जिम्मेदारी को सलाम कर रहे हैं, कि इतने बड़े नाम होने के बावजूद उन्होंने मैदान पर कचरा उठाकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है.