Begin typing your search...

पाकिस्तान टीम को कौन बचाएगा, जिसने नहीं खेला इंटरनेशनल मैच उसे बनाया बैटिंग कोच

Pakistan appointed Aaqib Javed as batting coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हो रहे ये बदलाव साहसिक तो हैं, लेकिन इनके नतीजे भविष्य तय करेंगे. अगर शाहिद असलम और आकिब जावेद की जोड़ी सफल होती है, तो यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय साबित हो सकता है.

पाकिस्तान टीम को कौन बचाएगा, जिसने नहीं खेला इंटरनेशनल मैच उसे बनाया बैटिंग कोच
X
Pakistan appointed Aaqib Javed as batting coach
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 20 Nov 2024 11:28 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है. हाल ही में खराब प्रदर्शन के चलते टीम को नए कोचिंग स्टाफ की जरूरत पड़ी, और इसी क्रम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा फैसला लिया. वाइट बॉल टीम के नए बल्लेबाजी कोच के रूप में शाहिद असलम की नियुक्ति ने सभी को चौंका दिया है. दिलचस्प बात यह है कि असलम ने कभी पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट और कोचिंग में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

शाहिद असलम: अनुभव और जिम्मेदारी

शाहिद असलम का नाम पाकिस्तान क्रिकेट में नया नहीं है. उन्होंने अपने करियर में 17 फर्स्ट क्लास और 16 लिस्ट ए मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 367 रन बनाए और 34 विकेट हासिल किए, जबकि लिस्ट ए में उनके नाम 205 रन और 12 विकेट दर्ज हैं. खेल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा और कई वर्षों तक पाकिस्तान टीम के सहायक कोच, फील्डिंग कोच और मैनेजर के रूप में काम किया.

हाल के दो सालों में, वह लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में कोचिंग कर रहे थे. अब कोच आकिब जावेद की सिफारिश पर उन्हें वाइट बॉल टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है. यह नियुक्ति उस समय हुई है जब टीम बल्लेबाजी के मोर्चे पर जूझ रही है, खासकर टी20 क्रिकेट में.

मोहम्मद यूसुफ के बाद शाहिद असलम की एंट्री

इससे पहले, पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ निभा रहे थे. हालांकि, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब हाई परफॉर्मेंस सेंटर में वापस लौट चुके हैं. यूसुफ के हटने के बाद शाहिद असलम को जिम्मेदारी दी गई. ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए असलम जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं, जो 24 नवंबर से शुरू होने वाला है.

क्या शाहिद असलम साबित होंगे सही विकल्प?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए हालिया समय में बल्लेबाजी बड़ी चुनौती रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर, खासकर टी20 सीरीज में, बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. ऐसे में शाहिद असलम के अनुभव और रणनीतिक सोच से उम्मीद की जा रही है कि वह टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन में सुधार लाएंगे.

हालांकि, इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि असलम ने खुद इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम को किस तरह संभालते हैं.

आकिब जावेद पर भी दोहरी जिम्मेदारी

आकिब जावेद, जो अब वाइट बॉल टीम के अंतरिम कोच और चयनकर्ता की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, पर भी दबाव बढ़ गया है. उनकी सिफारिश पर शाहिद असलम को नियुक्त किया गया, जिससे यह साफ है कि जावेद टीम में बदलाव और सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं.

नतीजे तय करेंगे बदलाव की दिशा

पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव के ये कदम कितना असर डालेंगे, यह आगामी ज़िम्बाब्वे दौरे के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. शाहिद असलम और आकिब जावेद को मिलकर टीम को संभालना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम बल्लेबाजी विभाग में सुधार करे.

अगला लेख