Begin typing your search...

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी रोहित एंड कंपनी की टेंशन, टीम इंडिया के लिए बन सकता है काल?

Ajaz Patel: एजाज की हालिया फॉर्म और भारतीय बल्लेबाजों का लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ कमजोर प्रदर्शन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों के लिए चिंता का विषय है.

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी रोहित एंड कंपनी की टेंशन, टीम इंडिया के लिए बन सकता है काल?
X
Ajaz Patel
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Sept 2024 1:12 PM

Ajaz Patel: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज में एजाज पटेल टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर पटेल ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है, और अब वे एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

न्यूजीलैंड की टीम, खासकर एजाज पटेल की गेंदबाजी फॉर्म, भारत के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है. अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज अपनी फॉर्म में वापस नहीं लौटे, तो पटेल की गेंदबाजी के सामने उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, शुभमन गिल को भी इस बार पटेल से निपटने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा.


श्रीलंका के खिलाफ एजाज पटेल का कहर

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. चौथे दिन की पिच पर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 विकेट हासिल किए, जिससे श्रीलंका की पूरी टीम 309 रन पर ढेर हो गई. उन्होंने अकेले दम पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों की रीढ़ तोड़ दी, जिसमें कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज और लाहिरु कुमारा जैसे बल्लेबाज शामिल थे. इस मैच में पटेल ने कुल 8 विकेट लिए, जो उन्हें आने वाली भारत सीरीज के लिए आत्मविश्वास से भरने के लिए काफी है.

रोहित और विराट के लिए चुनौती

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय बल्लेबाजों को पिछले कुछ समय से लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया है. पिछले तीन सालों में इन दोनों बल्लेबाजों का बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है. रोहित शर्मा ने लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ 473 गेंदों में 277 रन बनाए हैं और 8 बार आउट हुए हैं. वहीं विराट कोहली ने 686 गेंदों में 272 रन बनाए हैं और 9 बार पवेलियन लौटे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुए पहले टेस्ट मैच में भी रोहित और विराट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. रोहित ने सिर्फ 11 रन बनाए, जबकि विराट 23 रन पर आउट हो गए. ऐसे में एजाज पटेल की गेंदबाजी इन दोनों के लिए और बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

शुभमन गिल के लिए भी मुश्किल

सिर्फ रोहित और विराट ही नहीं, बल्कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए भी एजाज पटेल का सामना करना आसान नहीं होगा. गिल ने बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ पहले भी संघर्ष किया है. उन्होंने 481 गेंदों में केवल 202 रन बनाए हैं और 10 बार आउट हुए हैं. एजाज पटेल के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी क्षमता का असली इम्तिहान भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में होगा.

मुंबई में एजाज का जादू

एजाज पटेल का नाम सुनते ही क्रिकेट फैंस को 2021 का मुंबई टेस्ट मैच याद आ जाता है, जहां उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को ध्वस्त करते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे. यह प्रदर्शन क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा पन्ना बन गया. उस मैच में विराट कोहली, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज उनके शिकार बने थे. खासकर कोहली को एजाज ने बिना खाता खोले ही आउट कर दिया था.

इस बार भी भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का एक टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां एजाज पटेल फिर से भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी से निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को खास तैयारी करनी होगी.

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल श्रीलंका बल्कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या रोहित, विराट और गिल एजाज पटेल के जाल से निकलने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

अगला लेख