नीरज चोपड़ा ने की लव या अरेंज मैरिज, पहाड़ों की रानी में ही क्यों की शादी?
ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा रविवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए अपने जीवन के इस नए अध्याय की जानकारी दी. नीरज ने एक निजी समारोह में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी की. उनकी पत्नी का नाम हिमानी है.

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा रविवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए अपने जीवन के इस नए अध्याय की जानकारी दी. नीरज ने एक निजी समारोह में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी की. उनकी पत्नी का नाम हिमानी है.
नीरज ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ हुई है. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार के बंधन में, हमेशा के लिए खुश. नीरज ♥️ हिमानी 'Bound by Love'.
नीरज चोपड़ा, जो देश के सबसे चहेते एथलीट्स में से एक हैं, ने अपनी शादी की खबर से प्रशंसकों को खुश कर दिया है। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.45 मीटर भाला फेंका था, लेकिन उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था. नीरज की शादी की खबर ने उनके प्रशंसकों और देशवासियों को बेहद उत्साहित कर दिया है. उन्हें शादी के लिए शुभकामनाएं और उनके भविष्य के लिए ढेर सारी मंगलकामनाएं दी जा रही हैं.
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Marriage) ने रातोरात एक खबर से सभी को चौंका दिया है. उन्होंने गुपचुप तरीके से सोनीपत की रहने वाली हिमानी मोर (Himani Mor) संग सात फेरे ले लिए. फिर हनीमून के लिए अमेरिका भी रवाना हो गए. नीरज चोपड़ा खुद भी हरियाणा में पानीपत के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी हिमानी भी हरियाणा की ही हैं. फिर भी दोनों ने पहाड़ों की रानी शिमला में जाकर शादी की.