Begin typing your search...

IPL के मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी को उठाना पड़ेगा नुकसान, कम पैसों में करना होगा समझौता

Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने क्रिकेट में वापसी के साथ अपनी लय और कौशल का प्रदर्शन किया है. हालांकि, चोट से जुड़े जोखिमों के चलते आईपीएल ऑक्शन में उन्हें पिछले साल की तुलना में कम कीमत पर टीम मिल सकती है. लेकिन उनकी क्षमता और अनुभव को नजरअंदाज करना किसी भी टीम के लिए कठिन होगा.

IPL के मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी को उठाना पड़ेगा नुकसान, कम पैसों में करना होगा समझौता
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 20 Nov 2024 11:50 AM IST

Mohammed Shami : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ सात विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. यह प्रदर्शन उनकी फिटनेस और लय में वापसी का संकेत देता है. हालांकि, चोट के बाद उनकी वापसी धीरे-धीरे भारतीय टीम में हो रही है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उनके साथ जल्दबाजी नहीं करना चाहता.

आईपीएल में कम बोली लगने की संभावना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि शमी के चोटिल इतिहास के कारण आईपीएल के आगामी मेगा ऑक्शन में उनकी कीमत में गिरावट हो सकती है. मांजरेकर ने कहा, “शमी एक शानदार गेंदबाज हैं और निश्चित तौर पर टीमें उन पर बोली लगाएंगी. लेकिन चोट के कारण सीजन के बीच में उनके उपलब्ध न होने की संभावना फ्रेंचाइजी के लिए चिंता का कारण बन सकती है. यही वजह है कि उनकी बोली अपेक्षाकृत कम हो सकती है.”

पिछले सीजन का बेहतरीन रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे और अपनी टीम गुजरात टाइटंस को महत्वपूर्ण मैच जिताने में मदद की थी. हालांकि, नवंबर 2023 में चोटिल होने के बाद से उन्होंने सीमित क्रिकेट खेला है, जो फ्रेंचाइजी को शमी पर ज्यादा निवेश करने से रोक सकता है.

भविष्य की चुनौतियां और मौके

रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद शमी अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं. यह टूर्नामेंट उनके लिए खुद को साबित करने का एक और मौका होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनके खेलने की संभावना है.

हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उनके अनुभव और कौशल पर कितना भरोसा जताती हैं. अगर शमी अपनी फिटनेस और फॉर्म बनाए रखते हैं, तो वह किसी भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति साबित हो सकते हैं, भले ही उन्हें इस बार कम पैसों से समझौता करना पड़े.

अगला लेख