Begin typing your search...

क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहेगा नंबर वन ऑल राउंडर, इस टूर्नामेंट के बाद लेगा संन्यास

Mohammad Nabi: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेगें.

क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहेगा नंबर वन ऑल राउंडर, इस टूर्नामेंट के बाद लेगा संन्यास
X
Mohammad Nabi
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 8 Nov 2024 1:51 PM IST

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय किया है. फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर के स्थान पर काबिज नबी ने यह फैसला अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) को पहले ही बता दिया है, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, नबी टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे और 2026 तक खेलते रहने की संभावना है.

नबी का वनडे करियर और उनका योगदान

मोहम्मद नबी ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू किया था. पहले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाकर अपनी क्षमता का परिचय दिया और साथ ही 8 ओवर गेंदबाजी भी की. अपने 15 साल के वनडे करियर में उन्होंने कुल 165 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.30 की औसत से 3549 रन बनाए और 171 विकेट भी हासिल किए हैं. अफगानिस्तान के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने कई बार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. पिछले मैच में भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 71 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद 79 गेंदों पर 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी.

एसीबी के मुख्य कार्यकारी का बयान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने नबी के संन्यास के फैसले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नबी ने कुछ महीने पहले ही यह इच्छा जाहिर की थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने वनडे करियर को विराम देना चाहते हैं. बोर्ड ने उनके इस निर्णय का सम्मान किया है और उनका स्वागत किया है.

नबी अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. वह न केवल बल्ले से बल्कि गेंदबाजी में भी अपनी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हुए हैं. उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और मध्यमक्रम में मजबूत बल्लेबाजी ने अफगानिस्तान टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं. 39 वर्षीय नबी ने पांच साल पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और अब वनडे से भी विदाई लेकर टी20 फॉर्मेट में अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. नबी का वनडे से संन्यास अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक युग का अंत होगा. उनकी खेल भावना और संघर्ष की कहानी ने न केवल अफगानिस्तान में बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरित किया है.

अगला लेख