Begin typing your search...

IND vs NZ: 'हर क्लब में मिल जाएंगे एजाज पटले जैसे गेंदबाज', अब मोहम्मद कैफ ने लगाई टीम इंडिया की क्लास

Mohammad Kaif: उन्होंने यह भी कहा कि लोग भले ही एजाज पटेल की 22 विकेटों की तारीफ करें, लेकिन उनकी गेंदबाजी में खास बात नहीं थी. कैफ के मुताबिक, "एजाज ने एक ओवर में दो ही अच्छी गेंदें डालीं और विकेट ले लिए."

IND vs NZ: हर क्लब में मिल जाएंगे एजाज पटले जैसे गेंदबाज, अब मोहम्मद कैफ ने लगाई टीम इंडिया की क्लास
X
Mohammad Kaif
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 5 Nov 2024 10:53 AM

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अपनी स्पिन गेंदबाजी की ताकत से जीत लिया. मुंबई में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 147 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी 121 रनों पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने पूरे मैच में 11 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि पार्ट-टाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.

मोहम्मद कैफ का बयान

हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि एजाज पटेल का प्रदर्शन उतना खास नहीं था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कैफ ने कहा कि भारत के हर क्लब में एजाज पटेल जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. कैफ ने यह भी कहा कि पटेल ने लगातार अच्छी गेंदबाजी नहीं की. उनके अनुसार, "अगर आप एजाज का पिच मैप देखें तो उन्होंने कई बार फुल टॉस, शॉर्ट बॉल और लेंथ गेंदें डालीं. इसके बावजूद उन्होंने विकेट ले लिए."

कैफ ने न्यूजीलैंड के पार्ट-टाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "फिलिप्स एक पार्ट-टाइम गेंदबाज हैं और उनके पास स्पिन गेंदबाजी की विशेष तकनीक नहीं है. फिर भी हम इन पार्ट-टाइमर्स के खिलाफ संघर्ष करते रहे."

टीम इंडिया पर निशाना

कैफ ने इस हार को टीम इंडिया के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था. उनका कहना है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में परेशानी नहीं होनी चाहिए थी, खासकर तब जब सामने पार्ट-टाइम गेंदबाज हों.

अगला लेख