Begin typing your search...

National Sports Awards 2024 का एलान, मनु भाकर-हरमनप्रीत और गुकेश डी को मिलेगा खेल रत्न अवार्ड

National Sports Awards 2024 का एलान कर दिया गया है. मनु भाकर, हरमनप्रीत और गुकेश डी को खेल रत्न अवार्ड दिया जाएगा. इसके साथ ही 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने का एलान किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 जनवरी को खिलाड़ियों को यह पुरस्कार देंगे. आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को क्या पुरस्कार मिलेगा...

National Sports Awards 2024 का एलान, मनु भाकर-हरमनप्रीत और गुकेश डी को मिलेगा खेल रत्न अवार्ड
X
( Image Source:  X )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 2 Jan 2025 3:34 PM IST

National Sports Awards 2024: युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी है. गुकेश डी और मनु भाकर समेत 4 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड 2024 देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही, अनु रानी, स्वीटी और जरमनप्रीत सिंह समेत 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने का एलान किया गया है. भारत के राष्ट्रपति 17 जनवरी 2025 को पुरस्कार प्रदान करेंगे.

पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को सुबह 1100 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत के राष्ट्रपति पुरस्कार देंगे. समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने खिलाड़ियों, कोचों, विश्वविद्यालय और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है.

जिन खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 मिलेगा, उसमें चेस में गुकेश डी, हॉकी में हरमनप्रीत सिंह, पैरा एथलेटिक्स में प्रवीण कुमार और शूटिंग में मनु भाकर शामिल हैं. वहीं, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

खेल और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिन खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार 2024 दिया जाएगा, उसमें एथलेटिक्स में ज्योति याराजी और अन्नू रानी, मुक्केबाजी में नीतू और स्वीटी, चेस में वंतिका अग्रवाल, हॉकी में सलीमा टेटे, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह, पैरा तीरंदाजी में राकेश कुमार, पैरा एथलेटिक्स में प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलारी, धर्मबीर, प्रणव सूरमा, एच होकातो सेमा, सिमरन और नवदीप शामिल हैं.

इसके साथ ही, पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी थुलासिमथी मुरुगेसन, नित्या श्री सुमति सिवन और मनीषा रामदास, पैरा जूडो में कपिल परमार, पैरा शूटिग खिलाड़ी मोना अग्रवाल और रूबीना फ्रांसिस, शूटिग में स्वप्निल सुरेश कुसले और सरबजोत सिंह, स्क्वैश में अभय सिंह, तैराकी में साजन प्रकाश और कुश्ती में अमन को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) 2024 पुरस्कार से एथलीट सुचा सिंह और पैरा स्वीमिंग खिलाड़ी मुरलीकांत राजाराम पेटकर को दिया जाएगा.

द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होंगे ये कोच

खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024 का एलान किया गया है. इसमें पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा, शूटिंग कोच दीपाली देशपांडे और हॉकी कोच संदीप सांगवान शामिल हैं. वहीं, लाइफटाइम कैटेगरी में यह अवार्ड बैडिमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एग्नेलो कोलाको को दिया जाएगा.

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, जबकि मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2024 चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरुनाक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर को दिया जाएगा.

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में जीते डबल मेडल

मनु भाकर ने अगस्त-सितंबर में हुए पेरिस ओलंपिक मे डबल मेडल जीते थे. इसी की बदौलत भारत ने शूटिंग में कुल 6 मेडल जीते थे. गुकेश डी 18 साल की उम्र में 11 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतकर चीन के वर्चस्व को समाप्त किया था. उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया था. वहीं, हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. प्रवीण कुमार की बात करें तो पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद में एशियाई रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इसके पहले टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने रजत पदक जीता था.

कब और किसे दिया जाता है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार?

बता दें कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हर साल खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं. ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ पिछले चार वर्षों में किसी खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. वहीं अर्जुन पुरस्कार पिछले 4 सालों के दौरान अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है. अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने और प्रेरित करने के लिए दिया जाता है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेलों में योगदान दिया है और संन्यास लेने के बाद भी खेलों को बढ़ावा देने में अपना योगदान कर रहे हैं.

द्रोणाचार्य पुरस्कार लगातार आधार पर उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाने के लिए कोचों को दिया जाता है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) ट्रॉफी दी जाती है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख