माइकल वॉन के बयान ने किया आग में घी डालने का काम, बोले- पाकिस्तान का सबसे बुरा दौर है
Michael Vaughan : वर्तमान में पाकिस्तान की टीम को न केवल अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होने की आवश्यकता है. इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रकार की हार ने टीम के आत्मविश्वास को गहरा झटका दिया है. माइकल वॉन जैसे दिग्गज की आलोचना से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान क्रिकेट को जल्द से जल्द अपने खेल को पटरी पर लाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.

Michael Vaughan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 47 रनों से पारी की हार के बाद पाकिस्तान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे पाकिस्तान का सबसे खराब समय बताया है. वॉन ने कहा कि उन्होंने कभी भी पाकिस्तान की इतनी कमजोर टीम नहीं देखी है.
पाकिस्तान की करारी हार
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में एक मजबूत वापसी की उम्मीद की थी, खासकर बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद. पहले पारी में पाकिस्तान ने 556 रन बनाकर एक बड़ी शुरुआत की थी, लेकिन इंग्लैंड की 'बैजबॉल' रणनीति ने पाकिस्तान की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. इंग्लैंड ने महज 150 ओवरों में 823/7 पर पारी घोषित की, जिसमें उन्होंने 5.5 की औसत से रन बनाए.
वॉन ने इस प्रदर्शन पर कहा, "यह पाकिस्तान की सबसे कमजोर टीम है जिसे मैंने देखा है. इंग्लैंड का 823 रन बनाना, वह भी बिना ज्यादा जोखिम लिए और पूरी तरह से नियंत्रण में रहना, एक विशेष बात है. सबसे प्रभावशाली यह था कि इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण ने किस प्रकार सामूहिक रूप से प्रदर्शन किया. हर गेंदबाज को अपना रोल पता था और उन्होंने अपना काम बखूबी किया, जो ब्रेंडन मैक्कलम देखना चाहते थे."
चयन और स्पिन गेंदबाजों पर वॉन की राय
वॉन ने अपने कॉलम में पाकिस्तान के गेंदबाजी चयन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने शादाब खान की जगह जैक लीच को प्राथमिकता देने की बात कही. वॉन ने कहा कि लीच का अनुभव और निरंतरता शादाब की तुलना में कहीं बेहतर थी. वॉन का मानना था कि शादाब उतने मैच नहीं खेले हैं कि वह अपने खेल को पूरी तरह से विकसित कर पाएं.
वॉन ने लिखा, "मैं स्पिन गेंदबाजी के मामले में थोड़ा पुरानी सोच रखता हूं. आपकी फिंगर स्पिनर को सिर्फ गेंदबाजी करनी होती है, क्योंकि यही उसे सीखने और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने का तरीका है. शादाब ने इस सीज़न में पर्याप्त गेंदबाजी नहीं की है."
टीम में बदलाव और आलोचनाएं
पहले टेस्ट में करारी हार के बाद पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए. टीम के कप्तान बाबर आज़म को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया. इसके अलावा, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को भी ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं, स्पिनर अबरार अहमद को बीमारी के कारण टीम से बाहर किया गया.