Begin typing your search...

कुलदीप यादव की हुई सर्जरी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं दिखा पाएंगे जलवा

Kuldeep Yadav underwent surgery: कुलदीप यादव अब पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी की तैयारी करेंगे. उनके फैंस और भारतीय क्रिकेट टीम को उम्मीद है कि वे जल्द ही अपने पुराने फॉर्म में नजर आएंगे और एक बार फिर गेंदबाजी में अपना जादू बिखेरेंगे. इस चोट और सर्जरी के बाद, कुलदीप के लिए यह एक नया अध्याय शुरू करने का अवसर है. उन्हें टीम और फैंस का पूरा समर्थन प्राप्त है, और वे जल्द ही भारतीय क्रिकेट के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार होंगे.

कुलदीप यादव की हुई सर्जरी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं दिखा पाएंगे जलवा
X
Kuldeep yadav
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 21 Nov 2024 11:09 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को हाल ही में बैक इंजरी के चलते सर्जरी करानी पड़ी, जिससे वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए चयन प्रक्रिया के दौरान ही बीसीसीआई ने स्पष्ट किया था कि कुलदीप यादव चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं.

जर्मनी में हुआ सर्जरी का सफल इलाज

कुलदीप ने जर्मनी के म्यूनिख में अपनी बैक इंजरी की सर्जरी कराई. लंबे समय से परेशान कर रही इस समस्या का इलाज अब सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. बीसीसीआई ने पहले उन्हें अपने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में इलाज के लिए भेजा था, लेकिन बेहतर समाधान न मिलने के बाद विशेषज्ञों की सलाह पर सर्जरी का फैसला लिया गया.

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

सर्जरी के बाद कुलदीप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे जर्मनी में घूमते-फिरते नजर आए. इन पोस्ट्स के जरिए उन्होंने अपने प्रशंसकों को अपनी स्थिति की जानकारी दी.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने जताया भरोसा

दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप यादव को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर लिया है. सवा 13 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए कुलदीप पर फ्रेंचाइज़ी ने अपना भरोसा जताया है. पिछले सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया गया. रिटेन किए जाने के बाद कुलदीप को मेगा ऑक्शन की चिंता नहीं करनी होगी.

मैदान पर वापसी की उम्मीद

सर्जरी के बाद, उम्मीद की जा रही है कि कुलदीप फरवरी तक मैदान पर लौट सकते हैं. यह समय टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. कुलदीप का व्हाइट बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है, और उनकी अनुपस्थिति से टीम को बड़ा झटका लग सकता है.

अगला लेख