Begin typing your search...

विराट कोहली ने 1093 बार क्यों लिया भगवान शिव का नाम? गंभीर का खुलासा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बीच जबरदस्त बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट किया है।

विराट कोहली ने 1093 बार क्यों लिया भगवान शिव का नाम? गंभीर का खुलासा
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 18 Sept 2024 3:24 PM

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बीच जबरदस्त बातचीत का वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट किया है। इस बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने एक ऐसी बात का खुलासा किया जो शायद विराट के फैंस को भी नहीं पता होगी। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली भगवान शिव का मंत्रोच्चारण कर रहे थे। गंभीर ने बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली ने 2014-15 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हर गेंद से पहले भगवान शिव का नाम लिया। गंभीर ने बताया कि विराट ने कंगारू गेंदबाजों की हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' का उच्चारण किया। कोहली ने उस टेस्ट सीरीज में कुल 1093 गेंद खेली थीं और इसका मतलब यह है कि उन्होंने इतनी ही बार भगवान शिव का मंत्रोच्चारण किया।

विराट कोहली के लिए बेहद खास थी सीरीज

साल 2014-15 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को भले ही हार मिली थी लेकिन वह सीरीज विराट कोहली के लिए बेहद खास थी। उसी सीरीज में विराट कोहली टेस्ट कप्तान बने। धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़ी और जिम्मेदारी विराट के कंधों पर आई और उसी सीरीज में इस बल्लेबाज के बल्ले से रनों का अंबार निकला। विराट ने उस सीरीज में 86 से ज्यादा की औसत से 692 रन बनाए थे। उन्होंने कुल 4 शतक और एक अर्धशतक ठोका। गौतम गंभीर ने बताया कि उन्हें लगता है कि उस दौरे पर जिस तरह की बल्लेबाजी विराट कोहली ने की थी, वैसी यह बल्लेबाज अब तक नहीं कर पाया है। कोहली का वह जोन अलग ही था। गौतम गंभीर ने बताया कि वैसे ही जोन में वह खुद साल 2009 में हुए नेपियर टेस्ट में थे, जिसमें उन्होंने 436 गेंदों तक बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उनके बल्ले से 137 रन निकले थे। लक्ष्मण ने उस मैच में नाबाद 124 रन बनाए थे। गंभीर ने बताया कि वह उस मैच के दौरान हनुमान चालीसा का जाप कर रहे थे।

विराट की कप्तानी के मुरीद गंभीर

गौतम गंभीर ने बीसीसीआई टीवी पर बातचीत के दौरान विराट की कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने विराट से कहा कि वह इसलिए अच्छे कप्तान बन पाए क्योंकि उन्होंने एक अच्छी बॉलिंग यूनिट तैयार की। खासतौर पर जिस तरह से उन्होंने पेस बॉलिंग अटैक को बनाया जिसमें बुमराह, शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज जैसे नाम शामिल हैं। बता दें, विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं और उन्होंने कुल 40 टेस्ट मैच जीते हैं।

अगला लेख