Begin typing your search...

14 करोड़ की IPL डील पर KL राहुल का पहला रिएक्‍शन, कहा- बस इंतजार नहीं होता

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज-विकेटकीपर केएल राहुल ने आईपीएल सीजन 2025 के ऑक्शन के बाद पहली बार बिडिंग को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स में सिलेक्ट होने को लेकर कहा कि वह काफी उत्साहित हैं और मैच खेलने का इंतजार नहीं कर सकते.

14 करोड़ की IPL डील पर KL राहुल का पहला रिएक्‍शन, कहा- बस इंतजार नहीं होता
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 27 Nov 2024 3:55 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की शुरुआत से पहले विकेटीपर-बल्लेबाज KL राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) में सिलेक्ट होने को लेकर खुलकर बात की. खिलाड़ी ने अगले सीजन में खेलने के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह इस सीजन के शुरुआत होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. बता दें कि हाल ही में खिलाड़ी को DC ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

केएल राहुल को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जबरदस्त बिडिंग जारी थी. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी मैदान में आई और उन्हें खरीद लिया. KL राहुल के रूप में टीम को एक सलामी बल्लेबाज, कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज का शानदार मिक्चर मिला है.

खेल के लिए बेहद उत्साहित

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें केएल राहुल दिखाई दे रहे हैं. खिलाड़ियों के ऑक्शन के बाद उनका ये पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके नए सफर की शुरुआत होने जा रही है. इस नए सफर के लिए वह बेहद उत्साहित हैं.

उन्होंने टीम को लेकर भी कहा कि टीम वास्तव में अच्छी दिख रही है. मैं दिल्ली के कोटला स्टेडियम में खेलने और आप सभी को एंटरटेन करने के लिए सीजन शुरू होने और दिल्ली आने का इंतजार नहीं कर सकता. इसलिए आप लोगों से वहां मिलते हैं.

भारत के लिए शानदार बल्लेबाज हैं KL राहुल

केएल राहुल कई क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं. फिर चाहे मैदान में ओपनिंग की बारी हो, मिडल ऑडर में बैटिंग करना हो, एंकरिंग हो. काफी वर्सेटाइल खिलाड़ी हैं. एक अच्छे विकेटकीपर में उनकी गिनती की जाती है. टी20ई में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 72 मैचों में 37.75 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 22 अर्द्धशतक के साथ लगभग 140 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने साल 2013 में पहले बार खेल जगत में पाव रखा था. वहीं अब तक वह 132 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम आईपीएल में 4 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं.

India NewsDELHI NEWS
अगला लेख