Khushdil Shah: मैच के दौरान दर्शकों से क्यों भिड़ गया पाकिस्तान का यह खिलाड़ी? अब वीडियो हो रहा वायरल
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी, माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए आखिरी वनडे मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट खुशदिल शाह दर्शकों से भिड़ गए. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन्हें घसीटते हुए ले जाने की तस्वीरें सामने आई हैं. आखिर पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं...
Khushdil Shah: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में 43 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इससे पहले, उसने पांच मैचो की टी-20 सीरीज में भी पाकिस्तान को 4-1 से हराया था. तीसरे वनडे मैच के दौरान खुशदिल शाह अपना आपा खो बैठे और दर्शकों से भिड़ गए. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन्हें घसीटते हुए ले जाने की तस्वीरें सामने आई हैं.
बताया जाता है कि कुछ दर्शक पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहे थे, जिससे खुशदिल शाह नाराज हो गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है.
पीसीबी ने की घटना की निंदा
पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने विदेशी दर्शकों की तरफ से खिलाड़ियों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की कड़ी निंदा की है. आज मैच के दौरान विदेशी दर्शकों ने खिलाड़ियों पर अनुचित टिप्पणियां कीं.
खुशदिल शाह के रोकने का भी नहीं हुआ असर
पीसीबी के मुताबिक, जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगे तो खुशदिल शाह ने हस्तक्षेप करते हुए दर्शकों से ऐसा न करने का आग्रह किया, लेकिन अफगानिस्तान के दर्शकों ने पश्तो में और अधिक अनुचित भाषा का इस्तेमाल करके स्थिति को बिगाड़ दिया. जब पाकिस्तान टीम ने इसकी शिकायत स्टेडियम के अधिकारियों से की तो उन्होंने हस्तक्षेप किया और दोनों दर्शकों को मैदान से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें :कब सुधरेगा लखनऊ का यह गेंदबाज? लगातार दूसरे मैच में लगा फाइन; इस बार पंत पर भी चला हंटर
40 ओवर में 221 रन पर सिमटी पाकिस्तान की टीम
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 121 रन पर सिमट गई. बेन सीयर्स ने 5 विकेट लिए, जबकि कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 59 रन बनाए. उनके अलावा, मारियू ने भी 58 रन बनाए.
सीयर्स को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सबसे अधिक 50 रन बनाए. वहीं, अब्दुल्लाह शफीक और तैय्यब ताहिर ने 33-33, मोहम्मद रिजवान ने 37, सलमान आगा ने 11 और नसीम शाह ने 17 रन बनाए. माइकल ब्रेसवेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और सीयर्स को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया.





