Begin typing your search...

'PCB को BCCI से सीखना चाहिए', अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर भड़क गया पाकिस्तान का ये दिग्गज

Kamran Akmal : कामरान अकमल के अनुसार, अगर पाकिस्तान क्रिकेट को फिर से ऊंचाइयों पर पहुंचना है, तो PCB को BCCI से सीखने की जरूरत है. भारतीय क्रिकेट की पेशेवर प्रणाली और खिलाड़ियों का निरंतर अच्छा प्रदर्शन ही उन्हें दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक बनाता है.

PCB को BCCI से सीखना चाहिए, अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर भड़क गया पाकिस्तान का ये दिग्गज
X
Wahab Riaz and Kamran Akmal
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 23 Sept 2024 3:29 PM

Kamran Akmal : पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खराब फॉर्म पर खुलकर बात की है. उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अहंकार की वजह से टीम संघर्ष कर रही है. अकमल का मानना है कि PCB को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पेशेवर व्यवस्था से सीखने की जरूरत है ताकि पाकिस्तान फिर से शीर्ष टीम बन सके.

कामरान अकमल ने कहा कि 38 वर्षीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 8वें स्थान पर पहुंचते हुए वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श के 519 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा. पाकिस्तान को भी अपनी नीतियों में बदलाव करके और खिलाड़ियों की क्षमताओं का सही इस्तेमाल करके खुद को सुधारने की जरूरत है, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से मजबूती से उभर सके.

पाकिस्तान टीम की खराब फॉर्म का सिलसिला

पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम ने 2024 की शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन किया है. सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज़ में उन्हें 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज़ को बराबरी पर खत्म किया. इसके बाद सबसे बड़ा झटका तब लगा जब T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में उन्हें 2-0 की करारी हार का सामना करना पड़ा.

PCB के अहंकार को बताया हार का कारण

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, कामरान अकमल ने PCB की गलत नीतियों और उनके अहंकार को पाकिस्तान क्रिकेट की गिरती स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने BCCI की प्रशंसा करते हुए कहा कि BCCI के पेशेवर तरीके से चीजें करने का तरीका ही उन्हें खतरनाक टीम बनाता है. अकमल ने कहा, "PCB को BCCI से सीखना चाहिए, उनकी पेशेवरता, उनकी टीम, चयनकर्ता, कप्तान और कोच. यही वे चीजें हैं जो एक टीम को नंबर वन बनाती हैं और दुनिया पर हावी करती हैं. अगर हम इतने अच्छे होते, तो पाकिस्तान क्रिकेट आज इस हालत में नहीं होता. पाकिस्तान क्रिकेट आपके अहंकार की वजह से पीड़ित हो रहा है."

भारत की शानदार शुरुआत और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ

वहीं दूसरी ओर, भारत ने अपने घरेलू सीजन की शानदार शुरुआत की और पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की.

कामरान अकमल ने इस मैच में रविचंद्रन अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. अश्विन ने इस मैच में 113 रन बनाए और दूसरी पारी में 6 विकेट भी हासिल किए. अकमल ने अश्विन के प्रदर्शन पर कहा, "अश्विन का यह ऑलराउंड प्रदर्शन लाजवाब था. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और शतक भी जड़ा. यह एक मैच जिताने वाली साझेदारी थी. जडेजा और अश्विन के बिना भारत घर में टेस्ट टीम नहीं बना सकता."

अगला लेख