Joe Root ने सचिन तेंदुलकर का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ दिया? पढ़िए पूरी बात
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के जो रूट प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं. वह अब तक कुल 6 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके हैं.

इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जो रूट इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड और श्रीलंका की टेस्ट सीरीज में जो रूट की बैटिंग की बदौलत ही इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल की. इस सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर ही इंग्लैंड ने इस पर कब्जा कर लिया था लेकिन इंग्लैंड ने आखिरी मैच जीतकर वापसी की. इस सीरीज में ताबड़तोड़ और टिकाऊ बल्लेबाजी के चलते जो रूट को मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया है. इसी सीरीज में जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, 3 मैचों की इस सीरीज में जो रूट ने जैसी बल्लेबाजी की है उससे हर कोई हैरान है. इन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की कुल 6 पारियों में जो रूट ने 375 रन बनाए. इतने रनों के लिए जो रूट ने दो शतक और एक फिफ्टी लगाई. अब जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वह 5 बार ऐसा कर चुके थे और अब वह छठी बार भी यह कारनामा कर चुके हैं.
सचिन कैसे हुए पीछे?
यह कारनामा करने के साथ ही जो रूट ने सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने कुल 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने जीते हैं. दूसरे नंबर पर भारतीय स्पिनर आर अश्विन हैं जिन्होंने कुल 10 बार यह कारनामा किया है.
इतना ही नहीं, जो रूट ने 2024 में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इन 6 मैच में 666 रन बना डाले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. बैटिंग के अलावा उन्होंने बॉलिंग और फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक विकेट लिया है और 8 कैच भी लिए हैं. इन 6 मैचों में उनका अधिकतम स्कोर 143 और औसत 74 का है.
आने वाले समय में जो रूट भारत के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलते नजर आने वाले हैं, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ अच्छी तैयारी करनी होगी.