Ind Vs NZ: MS धोनी के अवतार में नजर आए जडेजा, न्यूजीलैंड का काम किया तमाम
Ind Vs NZ: अब न्यूज़ीलैंड के 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पर जीत दर्ज करने का दबाव है, क्योंकि घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने केवल एक बार 300 से अधिक रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है

Ind Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया, जहां भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैदान में तहलका मचा दिया जडेजा ने जहां तीन अहम विकेट झटके, वहीं अपनी तेजतर्रार फील्डिंग के दम पर एक अविश्वसनीय रन आउट कर न्यूज़ीलैंड की पारी को 255 रन पर सिमटा दिया इस बेहतरीन रन आउट ने दर्शकों को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी, क्योंकि जडेजा ने इस मौके पर धोनी जैसी चालाकी और फुर्ती दिखाई.
मैच के 70वें ओवर में जब जडेजा अपनी चौथी गेंद फेंक रहे थे, तो कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने कवर्स में शॉट लगाकर दो रन भागने की कोशिश की वहां तैनात फील्डर वॉशिंगटन सुंदर थ्रो करने में थोड़े धीमे दिखे, जिससे यह प्रतीत हुआ कि फिलिप्स आसानी से दो रन पूरे कर लेंगे लेकिन जडेजा ने इस दौरान अपनी बुद्धिमानी का परिचय देते हुए धोनी जैसी चालाकी दिखाई
जब सुंदर ने गेंद फेंकी तो जडेजा ने उसे सीधे पकड़ने की बजाए विकेट की ओर धकेल दिया, जिससे कि बल्लेबाज फिलिप्स के पास लौटने का समय ही नहीं बचा जैसे ही गेंद ने विकेट को छुआ, थर्ड अंपायर ने फिलिप्स को क्रीज से बाहर पाया और उन्हें आउट करार दिया इस चालाकी पर कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी हैरान रह गए
जडेजा का यह रन आउट न सिर्फ उनकी फील्डिंग क्षमताओं का परिचायक था बल्कि टीम में धोनी जैसी हाजिरजवाबी की भी झलक थी, जिसने भारतीय प्रशंसकों को एक बार फिर पुराने 'कैप्टन कूल' की याद दिला दी