Begin typing your search...

एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ी को खरीदने के बाद खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा

IPL Mega Auction 2025: देखते ही देखते, प्रियांश का बेस प्राइस 30 लाख से बढ़कर 3.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हुआ, जिसमें पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली.

एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ी को खरीदने के बाद खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा
X
Priyanshi Arya
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 25 Nov 2024 9:06 PM IST

IPL Mega Auction 2025: 2024 में पहली बार आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग ने कई उभरते सितारों को मंच दिया. इन्हीं में से एक नाम था प्रियांश आर्या, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. इस लीग में प्रियांश ने 40 गेंदों में शतक लगाकर टी20 क्रिकेट में अपनी ताकत का परिचय दिया. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल नीलामी में यह युवा बल्लेबाज बड़ी कीमत हासिल करेगा.

प्रियांश की काबिलियत को भांपते हुए नीलामी में कई फ्रेंचाइजियां उनके लिए आमने-सामने आ गईं. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले बोली लगाई, लेकिन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी इस होड़ में कूदकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया.

प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं

पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा, जो नीलामी के दौरान पूरी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए थीं, प्रियांश को टीम में शामिल करने के बाद खुशी से झूम उठीं. मल्लिका सागर द्वारा नाम की घोषणा होते ही प्रीति ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए तालियां बजाईं और लगभग सीट से उछल पड़ीं. यह साफ था कि वह इस युवा प्रतिभा को लेकर बेहद उत्साहित थीं.

प्रियांश का प्रदर्शन और भविष्य

23 वर्षीय प्रियांश आर्या का नाम चर्चा में तब आया, जब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 102 रनों की शानदार पारी खेली. 43 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जड़े. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली ने उत्तर प्रदेश जैसी मजबूत टीम को 47 रनों से हराया. दो दिन बाद आईपीएल नीलामी में उन्हें इसका बड़ा इनाम मिला.

पंजाब किंग्स के लिए उम्मीदों का नया सितारा

पंजाब किंग्स के फैंस अब प्रियांश को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हैं. उनकी आक्रामक शैली और बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है. प्रीति जिंटा और टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि प्रियांश आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे और टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

अगला लेख