Begin typing your search...

IPL Mega Auction Highlights: मेगा ऑक्शन में किसने चौंकाया, किसने रचा इतिहास, एक क्लिक में पढ़ें पूरी कहानी

IPL Mega Auction 2025 Highlights: IPL 2025 का मेगा ऑक्शन हर बार की तरह रोमांच और आश्चर्य से भरा रहा. जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपनी ऊंची कीमतों से रिकॉर्ड बनाए, वहीं कई दिग्गजों का अनसोल्ड रह जाना चौंकाने वाला रहा. अब सभी की नजरें आने वाले सीजन पर हैं, जहां ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीमों को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.

IPL Mega Auction Highlights: मेगा ऑक्शन में किसने चौंकाया, किसने रचा इतिहास, एक क्लिक में पढ़ें पूरी कहानी
X
IPL Mega Auction 2025 Highlights
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 26 Nov 2024 10:43 AM IST

IPL Mega Auction 2025 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाने वाले पल दिए. सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित इस दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिनके लिए 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. इस ऑक्शन में कई रिकॉर्ड टूटे, नए इतिहास रचे गए, और कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए. आइए नजर डालते हैं ऑक्शन की सबसे बड़ी हाइलाइट्स पर.

ऋषभ पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

इस मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी सुर्खियां ऋषभ पंत ने बटोरीं. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंत को रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद वे नीलामी में उतरे. पंत पर बोली 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंचने के बाद DC ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन LSG ने 27 करोड़ की बोली लगाकर बाजी मार ली.

श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने बटोरी सुर्खियां

श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने भी मेगा ऑक्शन में अपनी खास छाप छोड़ी. श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि यह रिकॉर्ड महज 20 मिनट तक ही कायम रहा, जब पंत ने इसे तोड़ दिया.

वहीं, वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पूरी ताकत झोंक दी और 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई. वेंकटेश पिछले सीजन तक KKR का हिस्सा थे, लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऑक्शन में खास मुकाम हासिल किया. अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.

दूसरी ओर, चहल भी 18 करोड़ रुपये में बिके और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए. पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले चहल को इस बार पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया.

13 साल के वैभव सूर्यवंशी बने सबसे युवा करोड़पति

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इस ऑक्शन में अपनी उम्र से कहीं ज्यादा परफॉर्मेंस दिखाया. बिहार के इस युवा खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी.

वैभव घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने इस साल अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

अनसोल्ड रहे कई दिग्गज खिलाड़ी

इस बार ऑक्शन में कई बड़े नामों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मयंक अग्रवाल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा. ये सभी खिलाड़ी पहले अपनी-अपनी टीमों के प्रमुख सदस्य रह चुके हैं.

अगला लेख