Begin typing your search...

IPL auction 2025: 641 करोड़ रुपये कितने खिलाड़ियों में बटेंगे, जानें ऑक्शन से जुड़े अहम सवालों के जवाब

IPL auction 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन क्रिकेट की दुनिया में नई संभावनाएं लेकर आएगा. हर टीम अपनी जरूरतों और रणनीतियों के मुताबिक खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करेगी. अब देखना होगा कि कौन सी टीम अपनी रणनीति से बाजी मारती है.

IPL auction 2025: 641 करोड़ रुपये कितने खिलाड़ियों में बटेंगे, जानें ऑक्शन से जुड़े अहम सवालों के जवाब
X
IPL auction 2025
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 20 Nov 2024 11:39 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन क्रिकेट प्रशंसकों और फ्रेंचाइजी टीमों के लिए एक बड़ा आयोजन है. हर तीन साल में होने वाले इस मेगा ऑक्शन में टीमें अपने स्क्वॉड को दोबारा बनाने का मौका पाती हैं. इस बार भी सभी फ्रेंचाइजियों को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली, जिसके बाद बाकी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी होगी.

इस बार का मेगा ऑक्शन खास इसलिए भी है क्योंकि यह आयोजन भारत से बाहर हो रहा है. आईपीएल 2025 का यह मेगा इवेंट नई संभावनाओं और रोमांच के साथ क्रिकेट जगत को एक नई दिशा देगा.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन कहां और कब होगा?

इस बार का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा. 24 और 25 नवंबर को यह आयोजन जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में होगा. भारतीय समयानुसार ऑक्शन दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी और ऑफिशियल होटल शांगरी-ला में रुकेंगे, जो आयोजन स्थल से केवल 10 मिनट की दूरी पर है.

कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?

इस मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. शुरुआत में 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने इनमें से 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया. इन खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. हर टीम को अपने स्क्वॉड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल करना है.

फ्रेंचाइजियों के पास कितना बजट?

ऑक्शन के लिए सभी टीमों को 120 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया है. हालांकि, रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर खर्च के बाद हर टीम के पास अलग-अलग रकम बची है.

पंजाब किंग्स: 110.5 करोड़ (सबसे बड़ा पर्स)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 83 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स: 73 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स: 69 करोड़

गुजरात टाइटंस: 69 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स: 55 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स: 51 करोड़

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद: 45-45 करोड़

राजस्थान रॉयल्स: 41 करोड़

कितने स्लॉट खाली हैं?

सभी टीमों के पास अपनी आवश्यकता के अनुसार स्लॉट भरे जाने हैं.

पंजाब किंग्स: 23 स्लॉट (8 विदेशी)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 22 स्लॉट (8 विदेशी)

दिल्ली कैपिटल्स: 21 स्लॉट (7 विदेशी)

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस: 20-20 स्लॉट (7-7 विदेशी)

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स: 20 स्लॉट (8 और 7 विदेशी)

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स: 19 स्लॉट (7 और 6 विदेशी)

ऑक्शन की शुरुआत किन खिलाड़ियों से होगी?

ऑक्शन की शुरुआत हमेशा की तरह मार्की प्लेयर सेट से होगी.

पहला सेट: जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क

दूसरा सेट: युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

इनके अलावा ईशान किशन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक, सैम करन और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल होंगे.

टीमों के मौजूदा रिटेन प्लेयर्स

कुछ खिलाड़ियों को टीमों ने पहले ही रिटेन कर लिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल

641 करोड़ रुपये में कितने खिलाड़ी खरीदें जाएं?

ऑक्शन के लिए कुल 641 करोड़ रुपये का पर्स सभी टीमों के पास उपलब्ध है. यह रकम 204 स्लॉट्स को भरने के लिए इस्तेमाल होगी. ऐसे में नीलामी के दौरान टीमों को रणनीतिक और सटीक फैसले लेने होंगे ताकि उनके पास बैलेंस्ड स्क्वॉड हो.

अगला लेख