Begin typing your search...

IPL 2025: क्यों KL राहुल को रिटेन नहीं करेगी लखनऊ, सामने आ गई बड़ी वजह

IPL 2025:LSG के लिए यह निर्णय इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टी20 क्रिकेट की वर्तमान मांगें तेजी से बदल रही हैं. टीम को जीत की दिशा में एक ठोस नेतृत्व की आवश्यकता है और ऐसे खिलाड़ियों की भी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नए मानक स्थापित कर सकें.

IPL 2025: क्यों KL राहुल को रिटेन नहीं करेगी लखनऊ,  सामने आ गई बड़ी वजह
X
Kl Rahul
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 31 Oct 2024 8:34 AM IST

आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने टीम की री-स्टार्ट योजना में महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए केएल राहुल को रिटेन नहीं करने का निर्णय लिया है. मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और टीम मेंटर जहीर खान ने नए बदलावों को ध्यान में रखते हुए उन खिलाड़ियों को चुना है जो टीम की रणनीति और टी20 क्रिकेट की तेज़ गति को अच्छी तरह से अपना सकें. निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, और आयुष बडोनी को टीम में बनाए रखने का निर्णय लिया गया है.

केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर सवाल

LSG से जुड़े सूत्रों के अनुसार, राहुल का पिछले तीन वर्षों का प्रदर्शन उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े करता है. राहुल का स्ट्राइक रेट आईपीएल के पिछले तीन सत्रों में क्रमशः 136.13, 113.23, और 135.38 रहा है. आज के टी20 युग में जहां बल्लेबाजों से आक्रामक खेल की अपेक्षा होती है, राहुल की धीमी पारी टीम की रणनीति के अनुकूल नहीं मानी गई. इसके उलट, निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट 144.34 से लेकर 178.21 तक रहा है, जो कि किसी भी मैच में बड़े स्कोर खड़ा करने के लिए आवश्यक है. पूरन का यह आक्रामक अंदाज ही उन्हें टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य बनाता है.

टीम की जरूरतों के अनुसार बदलाव

सूत्रों ने बताया कि पिछले सीजन में राहुल के 520 रन टीम के क्वालीफाइंग में सहायक नहीं बने. पावरप्ले में रन गति बनाए रखने में असमर्थता टीम की कमजोर कड़ी बन गई थी, जो अंततः उनके बाहर किए जाने का कारण बना. LSG ने केवल राहुल की बल्लेबाजी शैली और स्ट्राइक रेट पर ध्यान केंद्रित नहीं किया, बल्कि उन विकल्पों को भी ध्यान में रखा जो मैच जीतने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. पूरन के तेज रन बनाने की क्षमता और LSG के साथ बेहतर तालमेल के कारण उन्हें भविष्य की योजनाओं में जगह दी गई है.

पूरन, मयंक यादव और घरेलू प्रतिभा पर फोकस

निकोलस पूरन के अलावा LSG ने तेज़ गेंदबाज मयंक यादव को भी अपने साथ जोड़े रखने का फैसला किया है. मयंक यादव, जो अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं, टीम के लिए एक मजबूत गेंदबाज साबित हो सकते हैं. वहीं, युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर आयुष बडोनी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी टीम में रिटेन किया गया है.

अगला लेख