Begin typing your search...

RR Vs KKR: सैमसन-रहाणे ने हाफ सेंचुरी के साथ किया IPL 2025 का आगाज, क्या आज अपनी टीम का खोल पाएंगे 'खाता'?

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपनी पहली जीत की तलाश में आज गुवाहाटी में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों को अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा. केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जबकि RR को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, रहाणे और सैमसन ने अपने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था.

RR Vs KKR: सैमसन-रहाणे ने हाफ सेंचुरी के साथ किया IPL 2025 का आगाज, क्या आज अपनी टीम का खोल पाएंगे खाता?
X

इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है. केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जबकि आरआर को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

कोलकाता की तरफ से पहले मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए थे. वहीं, संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ महज 37 गेंदों पर 66 रन की तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में दोनों अपनी फॉर्म को इस मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे.

कोलकाता और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी?

कोलकाता और राजस्थान के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

स्पिनरों के खिलाफ केकेआर का मिडिल ऑर्डर रहा नाकाम

स्पिनरों के खिलाफ केकेआर का मिडिल ऑर्डर आरसीबी के खिलाफ नाकाम रहा था. अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर नाकाम रहे. रिंकू सिंह को इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है.

जोफ्रा आर्चर ने फेंका सबसे महंगा स्पेल

राजस्थान की मुख्य चिंता गेंदबाजी है. हैदराबाद के खिलाफ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल का सबसे महंगा ओवर फेंका. उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 76 रन दिए. ऐसे में उनसे टीम को बेहतर प्रदर्शन की आस होगी. संजू सैमसन अभी भी चोटिल हैं. वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरेंगे. उनकी जगह रियान पराग टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर,महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी. इम्पैक्ट प्लेयर- संजू सैमसन

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्त्जे, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोरा.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख