गिल-सुदर्शन की फिफ्टी, बिश्नोई-शार्दुल के 2-2 विकेट; GT ने LSG के सामने रखा 181 रनों का लक्ष्य
IPL 2025 के 26वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा है. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई. वहीं, लखनऊ की तरफ से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

IPL 2025 LSG Vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 26वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा है. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई. वहीं, लखनऊ की तरफ से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं, साई सुदर्शन ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 56 रन बनाए. गिल और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई.
राहुल तेवतिया बिना खाता खोले आउट
जोस बटलर ने 14 गेंदों पर 2 चौके लगाते हुए 16 रन बनाए. वहीं, वाशिंगटन सुंदर 2, शेरफेन रदरफोर्ड 22 और राहुल तेवतिया 0 रन बनाकर आउट हुए. शाहरुख खान 11 और राशिद खान 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने चटकाए 2-2 विकेट
रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला.