IPL 2025: डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी फिफ्टी, CSK ने KKR को 2 विकेट से हराकर दर्ज की तीसरी जीत
IPL 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए, जिसे सीएसके ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाकर हासिल कर दिया. चेन्नई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी अर्धशतक लगाया. उनके साथ ही, शिवम दुबे और उर्विल पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की.

IPL 2025 KKR Vs CSK Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए, जिसे सीएसके ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाकर हासिल कर दिया. चेन्नई की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी अर्धशतक लगाया. उनके साथ ही, शिवम दुबे और उर्विल पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की.
डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 208 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके लगाए. शिवम दुबे ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.
उर्विल पटेल ने 11 गेंद पर बनाए 31 रन
अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे उर्विल पटेल ने 11 गेंद पर 31 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. उनके अलावा, रविंद्र जडेजा ने 19, रविचंद्रन अश्विन ने 8 और नूर अहमद ने 2 रन बनाए.
अपना खाता भी नहीं खोल पाए दोनों ओपनर
चेन्नई के दोनों ओपनर आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉनवे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 17 और अंशुल कंबोज 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
वैभव अरोरा को 3 विकेट
केकेआर की ओऱ से वैभव अरोरा ने 3 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2, जबकि मोईन अली को 1 विकेट मिला. चक्रवर्ती ने इस दौरान आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए.
अजिंक्य रहाणे ने बनाए 48 रन
इससे पहले, कोलकाता की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. उनके अलावा, गुरबाज ने 11, सुनील नारायण ने 26, अंगकृष रघुवंशी ने 1, आंद्रे रसेल ने 38 और रिंकू सिंह ने 9 रन बनाए. मनीष पांडे 36 और रमनदीप सिंह 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
नूर अहमद का 'चौका'
चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, अंशुल कंबोज और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. यह मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया.