Begin typing your search...

Gt Vs RR: गुजरात और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी? जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. एक तरफ जहां गुजरात की नजर जीत का चौका लगाने पर होगी, वहीं राजस्थान की नजर भी जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. ऐसे में फैन्स को एक रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Gt Vs RR: गुजरात और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी? जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
X
( Image Source:  ANI )

IPL 2025 GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग का 23वां मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना अंतिम मैच जीतकर आ रही हैं. ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

राजस्थान रॉयल्स की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. उसने पहले 2 मैच गंवाने के बाद लगातार 2 मैच जीत हैं. पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वहीं, गुजरात की नजर जीत का चौका लगाने पर होगी. उसने पहला मैच गंवाने के बाद लगातार तीन जीत दर्ज की है.

किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?

  • गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.
  • पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ गिल ने नाबाद 61 रन बनाए थे. वहीं, रदरफोर्ड ने 16 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली थी.
  • राजस्थान रॉयल्स की ओर सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन से एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी.
  • पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ जायसवाल ने 45 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 67 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं, सैमसन ने भी 38 रन की पारी खेली थी. रियान पराग 43 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
  • गेंदबाजी में राजस्थान को जोफ्रा आर्चर से एक बार फिर जल्दी विकेट चटकाने की उम्मीद होगी. वहीं, वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा अपनी फिरकी का जादू फिर से बिखेरते हुए नजर आएंगे.
  • दूसरी तरफ, गुजरात को मोहम्मद सिराज से फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सिराज ने पिछले मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को भी 2-2 सफलता मिली थी.

गुजरात और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी?

गुजरात और राजस्थान में गुजरात का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से गुजरात ने 5 और राजस्थान ने 1 जीत दर्ज की है. यह जीत भी अहमदाबाद में मिली थी.

गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा.

इम्पैक्ट- शेरफेन रदरफोर्ड

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, नीतीश राणा, हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह और संदीप शर्मा.

इम्पैक्ट- कुमार कार्तिकेय.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख