IPL 2025: GT को 'सुदर्शन' का मिला सहारा, MI के सामने जीत के लिए रखा 197 रनों का लक्ष्य; हार्दिक पांड्या ने झटके 2 विकेट
IPL 2025 का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने MI के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

IPL 2025 GT Vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने MI के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
सुदर्शन ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
जोश बटलर ने बनाए 39 रन
कप्तान शुभमन गिल ने 27 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. वहीं, जोस बटलर ने भी 24 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 11 गेंदों पर 2 छक्कों के मदद से 18 रन बनाए. हालांकि, शाहरुख खान महज 9 रन ही बना सके.
खाता भी नहीं खोल सके राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने रन आउट किया. राशिद खान ने 6 रन और आर साई किशोर ने 1 रन बनाए. मुंबई की तरफ से दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने 1-1 विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल सैंटनर को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने अपने 3 ओवर में 25 रन दिए. सबसे किफायती हार्दिक पांड्या रहे. उन्होंने 7.20 की इकॉनमी से 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
शुभमन गिल के अहमदाबाद में 1000 रन पूरे
शुभमन गिल ने अहमदाबाद में 1000 रन पूरे कर लिए. यह उपलब्धि उन्होंने 20 पारियों में हासिल की.