Begin typing your search...

IPL 2025 First Match: दूर खड़े थे सौरव गांगुली, जय शाह ने बुलाकर बजवाई ईडन गार्डन्स की एतिहासिक बेल; देखें VIDEO

IPL 2025 का आगाज हो गया है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह, पूर्व भारतीय दिग्गज झूलन गोस्वामी और सौरव गांगुली ने प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में घंटी बजाकर मुकाबले की शुरुआत की. हालांकि, इस दौरान एक अजब नजारा देखने को मिला. गांगुली बेल बजाते समय दूर खड़े थे. जब शाह की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उन्हें पास बुलाया और घंटी बजवाई. देखें वीडियो...

IPL 2025 First Match: दूर खड़े थे सौरव गांगुली, जय शाह ने बुलाकर बजवाई ईडन गार्डन्स की एतिहासिक बेल; देखें VIDEO
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 First Match RCB Vs KKR: आईपीएल 2025 का आज से आगाज हो गया है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच की शुरुआत घंटी बजाकर की गई. इस दौरान एक अजब नजारा देखने को मिला.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरपर्सन जय शाह ने ईडन गार्डन्स में लगे एतिहासिक बेल को बजाकर मुकाबले की शुरुआत की. इस दौरान सौरव गांगुली थोड़ी दूर खड़े थे. जय शाह ने उन्हें पास बुलाकर उनसे बेल बजवाई.

जय शाह का यह वीडियो आईपीएल के ऑफिशियल X अकाउंट से शेयर किया गया है. इस दौरान पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी भी मौजूद रहीं.

आईपीएल 2025 का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह

इससे पहले, आईपीएल 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ. इसमें श्रेया घोषणा और करण औजला ने अपने आवाज से लोगों का मनोरंजन किया तो दिशा पाटनी की अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया. इसके साथ ही, किंग खान की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगा दिया.

शाहरुख खान ने कोहली और रिंकू के साथ किया डांस

शाहरुख खान ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह को मंच पर बुलाया. उन्होंने दोनों के साथ डांस किया. कोहली पठान गाने पर किंग खान के साथ डांस करते हुए नजर आए.

बता दें कि आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे. पहला डबल हेडर 23 मार्च को खेला जाएगा.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख