भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम, नहीं टिक पाए कंगारू; 181 रन पर सिमटी पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर सिमट गई, जिससे टीम इंडिया ने 4 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल रहे, दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर सिमट गई, जिससे टीम इंडिया ने 4 रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली. भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल रहे, दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने सबसे अधिक 57 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सके। भारतीय गेंदबाजों के समर्पित प्रयासों की बदौलत टीम ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.
भारतीय गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन?
आज के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर नौ रन से अपनी पारी की शुरुआत की थी, लेकिन जल्द ही उन्हें झटका लगा. जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर केवल दो रन पर पवेलियन भेजा. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की पारी को और मुश्किल में डाल दिया.
सिराज ने पारी के 12वें ओवर में सैम कोंस्टास को 23 रन पर आउट किया और फिर ट्रेविस हेड को चार रन पर पवेलियन वापस भेज दिया. सिराज की जबरदस्त गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्याएं और बढ़ा दीं, और उनकी टीम जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने लगी.
सिडनी टेस्ट में कप्तान कौन- कौन बने?
वहीं अब इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. भारतीय गेंदबाजों ने बुमराह की अनुपस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को जल्दी आउट किया. बुमराह की अनुपस्थिति में अब विराट कोहली ने कप्तानी का जिम्मा लिया है.